asia cup squad by august 20 kl rahul and shreyas iyer to return tilak varma wildcard entry | Asia Cup के लिए टीम इंडिया से कटेगा संजू सैमसन का पत्ता, तिलक वर्मा की खुल सकती है लॉटरी

नई दिल्लीPublished: Aug 15, 2023 03:35:26 pm
Asia Cup 2023 : बीसीसीआई की ओर से एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान 20 अगस्त को किया जा सकता है, क्योंकि उसे 18 अगस्त को होने वाले केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के फिटनेस टेस्ट का इंतजार है। वहीं, टीम से संजू सैमसन का पत्ता कटना तय है तो तिलक वर्मा की वनडे टीम में एंट्री हो सकती है।
Asia Cup के लिए टीम इंडिया से कटेगा संजू सैमसन का पत्ता, तिलक वर्मा की खुल सकती है लॉटरी।
Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 का आगाज होने में अब महज दो सप्ताह का समय शेष है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बाद नेपाल ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय फैंस को अब टीम इंडिया की स्क्वाड के ऐलान का बेसब्री से इंतजार है। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई को टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के फिटनेस अपडेट का इंतजार है। इसी वजह से देरी हो रही है। वहीं, अच्छी खबर ये है कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर वापसी के लिए तैयार हैं। संजू सैमसन का पत्ता कटना तय माना जा रहा है, क्योंकि दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन को जगह मिलनी तय है। विंडीज के खिलाफ टी20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा की भी वनडे टीम में एंट्री हो सकती है।