Indian Army में निकली बंपर वैकेंसी, 12वीं, ग्रेजुएट के लिए शानदार मौका, 92000 मिलेगी सैलरी

Indian Army Recruitment 2024: भारतीय सेना में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की चाहत हर किसी की होती है. अगर आप भी सेना में शामिल होने का ख्वाब देख रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय सेना के डायरेक्टर जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स कोर ने ग्रुप ‘सी’ कैटेगरी के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. जो कोई भी सेना में काम करने की सोच रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.
सेना के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 625 पदों पर बहाली की जाएगी. अगर आप भी सेना के इन पदों के लिए आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं, तो सबसे पहले दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.
भारतीय सेना में भरे जाने वाले पदलोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी)- 56 पदफायरमैन- 28 पदट्रेड्समैन मेट- 228 पदफिटर (स्किल्ड)- 27 पदइलेक्ट्रीशियन (पावर) (हाईली स्किल्ड-II)- 1 पदवाहन मैकेनिक- 90 पदकुक- 5 पदस्टोरकीपर- 9 पदमल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)- 13 पदमशीनिस्ट (स्किल्ड)- 13 पदआयुध मैकेनिक (हाईली स्किल्ड-II)- 4 पदस्टेनोग्राफर ग्रेड-II- 1 पदवॉशरमैन- 3 पदइलेक्ट्रीशियन- 32 पदफार्मासिस्ट- 1 पदफायर इंजन ड्राइवर- 1 पदवेल्डर (स्किल्ड)- 12 पददूरसंचार मैकेनिक- 52 पदइंजीनियर उपकरण मैकेनिक- 5 पदनाई- 4 पदअपहोल्स्टर (स्किल्ड)- 1 पदटिन और कॉपर स्मिथ (स्किल्ड)- 22 पदमोल्डर (कुशल)- 1 पदवाहन मैकेनिक (मोटर वाहन)- 15 पदड्राफ्ट्समैन ग्रेड-II- 1 पद
भारतीय सेना में नौकरी पाने की आयुसीमाफायर इंजन ड्राइवर के पदों के लिए आयुसीमा: 18 वर्ष से 30 वर्षअन्य सभी पदों के लिए आयुसीमा: 18 वर्ष से 25 वर्ष
भारतीय सेना में नौकरी पाने की योग्यताभारतीय सेना के इन पदों के लिए जो कोई भी आवेदन करने की सोच रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में कक्षा 12वीं, ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
भारतीय सेना में चयन होने पर मिलेगी सैलरीफिटर (स्किल्ड) लेवल 2: 19,900 रुपये से 63,200 रुपयेवाहन मैकेनिक लेवल 4: 25,500 रुपये से 81,100 रुपयेट्रेड्समैन मेट लेवल 1: 18,000 रुपये से 56,900 रुपयेफायरमैन लेवल 2: 19,900 रुपये से 63,200 रुपयेइलेक्ट्रीशियन लेवल 4: 25,500 रुपये से 81,100 रुपयेफार्मासिस्ट लेवल 5: 29,200 रुपये से 92,300 रुपयेयहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनIndian Army Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंकIndian Army Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
भारतीय सेना में ऐसे होगा चयनआवेदन की शॉर्टलिस्टिंगलिखित परीक्षास्किल टेस्ट / पीईटी और पीएसटी (पद के अनुसार)डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशनमेडिकल टेस्ट
ये भी पढ़ें…UP Police की फिजिकल टेस्ट देने पहुंची महिला, एडमिट कार्ड देख जांचकर्ता के उड़े होश, फिर बदल गया पूरा खेलकौन हैं ये दोनों IAS Officer, जिनके खिलाफ जारी हुआ वारंट, MA, M.Tech की है इनके पास डिग्री
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Indian army, Indian Army Recruitment, Jobs, Join Indian Army
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 20:05 IST