Hati Community Reservations: सुक्खू सरकार से हाटी समुदाय नाराज, नाहन में हल्ला बोल-दिया अल्टीमेटम

नाहन. हिमाचल प्रदेश में हाटी अधिनियम लागू करने की मांग को लेकर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में जिला के ट्रांसगिरी क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले हाटी समुदाय के लोग सड़कों पर उतरे और प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान से हाटी समुदाय के लोगों की रोष रैली शुरू हुई जो डीसी कार्यालय तक पहुंची. हाटी समुदाय द्वारा राज्य सरकार से हाटी अधिनियम को लागू करने की मांग की जा रही है.
चौगान मैदान से शुरू हुई रोष रैली DC कार्यालय परिसर पहुंची जहाँ हाटी नेताओं ने रैली में पहुंचे लोगों को संबोधित किया और उसके बाद उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर जल्द हाटी अधिनियम लागू करने की मांग उठाई.
मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय हाटी समिति के महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री ने कहा कि मामले से जुड़ी तमाम औपचारिकताएं पूरी होने के बावजूद भी राज्य की सरकार द्वारा हाटी अधिनियम लागू नहीं किया जा रहा है और इलाके के लोग इलाके के लोग लाभ से वंचित हो रहे है. उन्होंने कहा कि 4 महीने का समय बीत चुका है, जब केंद्र सरकार ने तमाम औपचारिकता पूरी कर मामला प्रदेश सरकार को भेजा है, मगर सरकार आगामी कार्रवाई मामले को लेकर नहीं कर रही है.
उन्होंने कहा कि समुदाय के लोगो को सरकार की मंशा पर शक है और मजबूरन हाटी समुदाय के लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि नाहन के बाद गिरफ्तार इलाके के अलग-अलग क्षेत्र में सरकार के खिलाफ इसी तरह के प्रदर्शन किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हाटी समुदाय की एक सूत्रीय मांग है कि केंद्र सरकार ने हाटी अधिनियम को जो मंजूरी दी है उसे हिमाचल प्रदेश में तुरंत लागू किया जाए.

गौर हो कि इसी मामले को लेकर 2 दिसंबर को शिमला में एक बैठक मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में बुलाई गई थी, जिसमें गिरिपार जनजातीय मामले से जुड़े कई हितधारकों को बुलाया गया था, मगर बैठक बेनतीजा रही और उसके बाद नाराज हाटी समुदाय सड़कों पर उतर गया है.
.
Tags: Caste Reservation, Himachal pradesh, Reservation, Shimla News Today
FIRST PUBLISHED : December 6, 2023, 08:59 IST