Havaldar Rathore cremated with full military honours | हवलदार राठौड़ को सैन्य सम्मान से अंतिम विदाई, लोगों ने बाजार रखा बंद
जयपुरPublished: Nov 26, 2023 04:57:46 pm
Havaldar Jaswant Singh Rathore Cremated with Military Honours : बेलवा/सेतरावा। वीर प्रसूता धरा शेरगढ़ के देवनगर गांव में शहीद माधु सिंह इन्दा के चिता की राख अभी ठंडी नही पड़ी थी, इस बीच सोलंकियातला गांव से आर्मी मेडिकल कोर (एएमसी) में सेवारत जवान के निधन की खबर आ गई। गौरतलब है कि जम्मू के राजौरी में शहीद हुए माधुसिंह इन्दा देवनगर का शनिवार को सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया।
Havaldar Jaswant Singh Rathore Cremated with Military Honours
Havaldar Jaswant Singh Rathore Cremated with Military Honours : बेलवा/सेतरावा। वीर प्रसूता धरा शेरगढ़ के देवनगर गांव में शहीद माधु सिंह इन्दा के चिता की राख अभी ठंडी नही पड़ी थी, इस बीच सोलंकियातला गांव से आर्मी मेडिकल कोर (एएमसी) में सेवारत जवान के निधन की खबर आ गई। गौरतलब है कि जम्मू के राजौरी में शहीद हुए माधुसिंह इन्दा देवनगर का शनिवार को सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। एएमसी में जम्मू कश्मीर में सेवारत हवलदार क्लर्क जसवन्त सिंह राठौड़ का शुक्रवार रात्रि में निधन हो गया। रविवार सुबह करीब 10 बजे हवलदार राठौड़ की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव पहुंची।