चप्पल है या गर्म हीटर! पैर डालते ही ठंड हो जाती है छूमंतर, मार्केट में जोरदार डिमांड…जानें रेट
करौली:- शहर के बाजारों में इन दिनों सर्दी के मौसम की एक खास चप्पल लोगों को ठंड से बचने के लिए काफी पसंद आ रही है. इस ऊनी चप्पल को लोग अपने पैरों को ठंड से बचाने के लिए काफी खरीद रहे हैं. करौली शहर के सभी बाजारों में यह सर्दी की खास चप्पल इन दिनों हाथों-हाथ बिक रही है. ठेले पर बिकने के बावजूद भी शहरवासी इसे रोजाना खरीद रहे हैं. इस चप्पल की खास बात यह है कि यह चप्पल केवल सर्दी के सीजन में ही करौली के बाजारों में बाहर से आती है. इसे करौली के बाजारों में एक-दो व्यापारी ही सर्दी के मौसम में बाहर से लाते हैं.
सर्दी के मौसम में जमकर डिमांडसर्दी का सीजन आते ही करौली के बाजारों में इस चप्पल की डिमांड भी तेज हो जाती है. इन चप्पलों की खास डिजाइन भी लोगों को अपनी ओर खींच लाती है. खासतौर से लोग इन्हें सिर्फ सर्दी के मौसम में घरों में पहनने के लिए इस्तेमाल करते हैं. इन चप्पलों की खासियत यह है कि इसमें पैर डालते ही ठंड छूमंतर हो जाती है. ऊनी और खास मोटे कपड़े से बने होने के कारण यह अंदर से गर्माहट से भरी होती है. इसलिए ठंड में इन्हें पहनने से पैरों को बड़ा आराम मिलता है. करौली में इन चप्पलों को महिलाएं सर्दी के मौसम के लिए सबसे ज्यादा खरीदती हैं.
आराम से दो सीजन तक चलती है यह गर्म चप्पल इन खास चप्पलों के व्यापारी इलियास खान का कहना है कि हर साल सीजन आने पर ही ये चप्पल बिकती हैं. सर्दी के मौसम में बाजारों में इस चप्पल की मांग भी बहुत अधिक रहती है. उनका कहना है कि एक बार इस चप्पल को खरीदने के बाद आराम से इसके साथ ठंड के दो सीजन निकल जाते हैं. गर्म रहने के कारण इन चप्पलों को केवल सर्दी के मौसम में ही पहना जा सकता है. सर्दी के मौसम में इसे पहनने से पैरों को बहुत आराम मिलता है.
इस चप्पल के व्यापारी इलियास बताते हैं कि यह ऊनी कपड़े से बनी होती है. इसे बनाने के लिए आसन (पैरदान) वाले मोटे कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है. वह बताते हैं कि इन चप्पलों को केवल हमारा ही परिवार दिल्ली से लेकर आता है. करौली के बाजारों में इन चप्पलों को हमारा परिवार 20 साल से बेचता आ रहा है.
ये भी पढ़ें:- कलेक्टर के सामने युवाओं का अतरंगी रूप! पहले तो दिया गुलाब, फिर जन-सुनवाई में मचा दिया बवाल
50 से 60 रुपए के बीच होती है कीमतइन खास गर्म चप्पलों के व्यापारी इलियास Local 18 को बताते हैं कि इन गर्म चप्पलों की कीमत 50 से 60 रुपए के बीच रहती है और यह सभी के लिए अलग-अलग डिजाइन में साइज के हिसाब से आती है. इनमें बच्चों, जेंट्स, लेडीज सबके लिए अलग-अलग डिजाइन की चप्पल रहती है. इसके अलावा यह चप्पल केवल घर में पहनने के लायक ही होती है. बाहर और सड़कों पर यह चप्पल काम नहीं करती है. यह केलव घर में सर्दी के मौसम में पैरों को सर्दी से बचाने के लिए आराम देती है.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 15:54 IST