Rajasthan

‘शिवपुरी जाना है…’ स्पीड में थी लग्जरी कार, अंदर बैठे थे 6 युवक, पुलिस ने रुकवाया, तलाशी लेते ही उड़े होश – dholpur police stops car got shocked to see 11 sim cards cyber fraud 6 youths used to live lavish life Crypto currency bizarre news

हरवीर शर्मा. धौलपुर. धौलपुर शहर की सदर थाना पुलिस और साइबर टीम ने ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाते हुए 6 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल और एक चार पहिया गाड़ी भी जब्त की है. पुलिस अब आरोपियों से साइबर ठगी के अन्य मामलों को लेकर पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि साइबर सैल धौलपुर की गिरफ्त आए अपराधियों के संबंध में तकनीकी इनपुट मिला था. साइबर ठगों के खिलाफ सदर पुलिस, साइबर सेल टीम एवं क्यूआरटी टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

दरअसल, नेशनल हाईवे 44 स्थित सदर चौराहे पर पुलिस वाहन चेकिंग में जुटी हुई थी. तभी एक कार आती दिखाई थी. पुलिस ने रुकवाया तो ड्राइवर ने कहा कि शिवपुरी जाना है. कार के अंदर ड्राइवर समेत 6 युवक बैठे हुए थे. पुलिस को कुछ आशंका हुई. सभी की तलाश लंबे समय से थी. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की आरोपियों ने सनसनीखेज खुलासे किए.

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्त में आए साइबर ठगों के कब्जे से साइबर ठगी में इस्तेमाल 6 मोबाइल और 11 सिम कार्ड, एक कार को जब्त किया है. विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई. इसके बाद कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया गया है. सभी साइबर ठगों से ठगी के नेटवर्क में लिप्त अन्य सदस्यों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है. साइबर ठग अपने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर भोले-भाले लोगों से खाते खरीदते थे तथा उनकों पैसों का लालच देकर उनके खातों में ठगी के पैसे डलवाते थे. यही नहीं लोगों को पैसों को डबल करने का लालच देकर भी ठगी करते थे. सभी ठगों के खिलाफ विभिन्न राज्यों में साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज हैं.

इंस्टाग्राम पर रील्स बनाती थी महिला, अचानक पहुंची थाने, तोड़ दी शादी, वजह सुन पति बेहोश!

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तारपुलिस ने सैयद इमरान पुत्र सैयद सोहेल निवासी जवाहर कॉलोनी थाना देहात जिला शिवपुरी, शाहरुख पुत्र शराफत निवासी पुरानी शिवपुरी, इरफान पुत्र ईसाक निवासी कमली गिरान पुरानी शिवपुरी, मोहसिन खान पुत्र शहजाद खान निवासी पुरानी शिवपुरी, विकास श्रीवास्तव पुत्र शिवनारायण श्रीवास्तव निवासी कायस्थपाड़ा थाना निहालगंज धौलपुर और एहसान पुत्र स्वर्गीय नवाब खान निवासी इलाट चौराहा झांसी थाना नवाबाद जिला झांसी को गिरफ्तार किया है.

Tags: Crypto currency, Cyber Fraud, Dholpur news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 20:39 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj