National

कर्तव्यपथ पर 26 जनवरी की परेड देखनी है? एक दिन बाद मिलने लगेगी टिकट, लेकिन कहां से पाएं

Republic day 2025: 26 जनवरी पर 90 मिनट की परेड के लिए हजारों लोगों की कड़ी मेहनत लगी होती है. हो भी क्यों ना देश के गणतंत्र का पर्व जो है. देश का हर शख्स यह जरूर सोचता होगा की काश टीवी के बजाए कर्तव्यपथ पर जाकर देश की ताकत देख पाते. अगर आप वाकय कर्तव्यपथ से परेड देखना चाहते हैं, तो तैयार हो जाइए टिकट पाने के लिए. कोविड के बाद से ही गणतंत्र दिवस समारोह के लिए टिकट या पास अब ऑनलाईन के जरिए ही मिलते है. रक्षा मंत्रालय ने खास तौर पर एक वेबसाइट तैयार की है. इस वेबसाइट का नाम है aamantran.mod.gov.in . इस वेबसाइट पर 2 जनवरी से टिकट खरीदे जा सकते हैं.

20 और 100 रुपये की टिकटेंगणतंत्र दिवस के मौके पर वेबसाइट के जरिए टिकट खरीदे जा सकते है. टिकट की कीमत 20 और 100 रुपये है. चूंकि टिकट के नंबर सीमित है लेहाजा हर दिन के हिसाब से तय किए गए टिकटों की ही बिक्री होगी. अगर कोई सेंट्रल दिल्ली में हो और टिकट खरीदना चाहता है. 4 जनवरी से सुबह 9 बजे से पांच लोकेशन पर बने टिकट काउंटर से टिकट खरीद सकते है. यह टिकट काउंटर सेना भवन , शास्त्री भवन , जंतर मंतर , प्रगति मैदान और राजीव चौक मेट्रों स्टेशन में बनाए गए है.

स्वर्णिम भारत- विकास और विरासत है थीमइस साल के गणतंत्र दिवस की थीम है स्वर्णिम भारत-विकास और विरासत. परेड समारोह का मुख्य आकर्षण होता है. इस बार की परेड में सेना के 8 मार्चिंग दस्ते कदमताल करते हुए सुप्रीम कमांडर को सलामी देगें. इसके अलावा गृह मंत्रालय के पैरा मिलिट्री के पांच दस्ते, एक कोस्ट गार्ड का मार्चिंग दस्ता भी होगा. 6 पाइप बैंड भी गणतंत्र दिवस का हिस्सा होंगी. हर साल मार्चिंग दस्तों की संख्या 16 हुआ करती थी, इस बार 14 हैं. मोटर साइकल पर हैरतअंगेज कारनामें दिखाने वाले डेयर डेविल टीम सेना के सिग्नल कोर के होंगे. इस बार मुख्य अतिथि के तौर पर इंडोनेशिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. इंडोनेशिया की सेना की टुकड़ी भी कर्तव्यपथ पर मार्च पास्ट करते नजर आएंगे. परेड विजय चौक से होते हुए लाल किला तक जाएगी.

क्या खास होगा इस 26 जनवरी की परेड मेंहर बार की तरह इस बार का गणतंत्र दिवस समारोह बेहद खास रहने वाला है. खास मेहमानों को न्योंता दिया गया है. इस बार 500 सरपंच, 300 डिजास्टर रीलिफ वर्कर, वाइब्रेंट विलेज के 300 और बॉर्डर रोड ऑर्गेजेनाइजेशन के 36 सदस्य को निमंत्रण दिया गया है. इस बार 5000 कलाकर एक साथ कर्तव्यपथ पर भारत के विकास, विरासत और संस्कृति की झलक पेश करेंगे. पिछले साल 3000 कलाकरों ने ना सिर्फ शिर्कत की बल्कि परेड भी उन्हीं के बाद शुरू हई. गणतंत्र दिवस पर इसा साल कुल 25 झांकियां होंगी. अलग अलग राज्यों की झांकियों के अलावा पूर्व सैनिकों, डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स (DMA), डीआरडीओ, असम राइफल्स और कोस्ट गार्ड की भी झांकी होगी. हर बार की तरह इस बार भी शो स्टॉपर रहेगा भारतीय वायुसेना का फ्लाई पास्ट.

Tags: Defence ministry, Ministry of defence, Republic Day Celebration, Republic Day Parade

FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 23:12 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj