कभी खाया है लाल केला? असली वाला तो यही, आंतों की सफाई से लेकर स्ट्रोक रोकने तक में चैंपियन – Uttarakhand News

Last Updated:December 15, 2025, 04:51 IST
Red Banana benefits : लाल केले की बात ही निराली है. धीरे-धीरे ये लोगों की पसंद बनता जा रहा है. अपनी अलग सुगंध, स्वाद और गहरे लाल रंग की वजह से ये आम केले की तुलना में अधिक पौष्टिक है. रोज सुबह नाश्ते में लाल केला शामिल करने से थकान कम होती है और शरीर दिनभर ऊर्जावान बना रहता है. इसके और भी कई चमत्कारिक फायदे हैं.
लाल केला रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है. इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो शरीर को वायरल, सर्दी-जुकाम और मौसमी बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं. बदलते मौसम में लाल केला खाने से शरीर की अंदरूनी ताकत मजबूत होती है. बागेश्वर की आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. ऐजल पटेल के मुताबिक, ये शरीर में मौजूद फ्री रेडिकल्स को खत्म कर कोशिकाओं को स्वस्थ रखता है.

लाल केला फाइबर से भरपूर होता है, जो पाचन क्रिया को सुधारने में मदद करता है. कब्ज, गैस और एसिडिटी की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए यह बेहद फायदेमंद फल है. इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्व आंतों की सफाई करते हैं और पाचन तंत्र को मजबूत बनाते हैं. नियमित रूप से लाल केला खाने से पेट हल्का रहता है. भूख भी सही समय पर लगती है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी के लिए ये सुरक्षित है.

लाल केले में पोटैशियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो हृदय स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है. ये हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है. हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे को कम करता है. जिन लोगों को बीपी की समस्या रहती है, उन्हें लाल केला अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए. ये रक्त संचार को बेहतर बनाता है. दिल की मांसपेशियों को मजबूत रखने में सहायक है.
Add as Preferred Source on Google

लाल केला त्वचा के लिए भी फायदेमंद है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं. नियमित सेवन से त्वचा में निखार आता है. झुर्रियां कम होती हैं. यह चेहरे की रूखापन दूर कर नेचुरल चमक बनाए रखने में मदद करता है. कई लोग लाल केले का उपयोग फेस पैक के रूप में भी करते हैं, जिससे त्वचा मुलायम और चमकदार बनी रहती है.

लाल केला आयरन का अच्छा स्रोत माना जाता है, जो शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ाने में सहायक है. महिलाओं और किशोरियों में खून की कमी यानी एनीमिया की समस्या आम है, ऐसे में लाल केला नियमित खाने से शरीर में आयरन की कमी दूर हो सकती है. ये थकान, चक्कर और कमजोरी जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करता है. आयरन युक्त आहार के साथ लाल केला लेना अधिक लाभकारी है.

जो लोग दुबलेपन से परेशान हैं या शरीर में कमजोरी महसूस करते हैं, उनके लिए लाल केला एक बेहतर विकल्प है. इसमें प्राकृतिक शुगर और कार्बोहाइड्रेट होते हैं, जो शरीर को तुरंत ऊर्जा देते हैं. सुबह नाश्ते में लाल केला खाने से दिनभर काम करने की ताकत मिलती है. जिम जाने वाले और मेहनत वाला काम करने वाले लोग इसे दूध या दही के साथ स्मूदी बनाकर ले सकते हैं, जिससे वजन भी संतुलित तरीके से बढ़ता है.

लाल केला आसानी से पचने वाला फल है, इसलिए यह बच्चों और बुजुर्गों दोनों के लिए सुरक्षित माना जाता है. बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में इसके पोषक तत्व मदद करते हैं. बुजुर्गों में कमजोरी, हड्डियों की समस्या और पाचन से जुड़ी परेशानियों में ये लाभ पहुंचाता है. इसमें मौजूद विटामिन B6 दिमागी स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है, जिससे याददाश्त और एकाग्रता बनी रहती है.

उत्तराखंड के तराई-भाबर क्षेत्रों जैसे काशीपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी और ऊधमसिंह नगर में लाल केले की खेती तेजी से बढ़ रही है. अब कुछ किसान पहाड़ी इलाकों में पॉलीहाउस तकनीक से भी इसकी खेती कर रहे हैं. लाल केले की बढ़ती मांग किसानों के लिए नए आर्थिक अवसर खोल रही है. इसका स्वाद हल्का मीठा और स्ट्रॉबेरी जैसा होने के कारण बाजार में इसकी अच्छी कीमत मिलती है, जिससे किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी हो रही है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 15, 2025, 04:51 IST
homelifestyle
कभी खाया है लाल केला? आंतों की सफाई से लेकर स्ट्रोक रोकने तक में चैंपियन



