देखा है कभी इतना विशाल भंडारा? ट्रैक्टर-ट्राली में खीर-मालपुआ रखने की आ गई नौबत, लोग रह गए आश्चर्यचकित
भरतपुर के कई इलाकों में आज भी बड़े और विशाल भंडारे आयोजित किए जाते हैं. इन भंडारों में तैयार होने वाली प्रसादी को सुरक्षित रखने के लिए लोग अद्भुत और अनोखे उपाय अपनाते हैं. भरतपुर, ब्रज क्षेत्र में स्थित होने के कारण यहां के लोगों में गहरी आस्था है, जो इन विशाल भंडारों का आयोजन करते हैं.
भंडारों में बड़ी मात्रा में प्रसादी बनाई जाती है, जिसे रखने के लिए लोग ट्रैक्टर-ट्राली का सहारा लेते हैं. ऐसा ही एक अनोखा दृश्य भरतपुर के बयाना के कोट गांव में देखने को मिला, जहां कोट की देवी पर अखंड रामायण का पाठ किया गया.
प्रसाद में खीर-मालपुआ
रामायण के समापन के बाद एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित थे. इस भंडारे में प्रसादी के रूप में खीर, मालपुआ, और सब्जी का आयोजन किया गया. प्रसादी की बड़ी मात्रा को सुरक्षित रखने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली का सहारा लिया गया, जिसमें खीर को भरकर रखा गया. इस अद्भुत दृश्य ने सभी को हैरान कर दिया.
लोग रह जाते हैं आश्चर्यचकित
भंडारे की खीर को ट्रैक्टरों में भरते हुए देखने पर लोग आश्चर्यचकित रह गए. भंडारा इतना विशाल था कि प्रसाद को रखने के लिए गांव से ट्रैक्टरों की व्यवस्था की गई थी.
इन ट्रॉलियों को अच्छी तरह से साफ करके खीर भरी गई. यह भंडारा बयाना क्षेत्र के गढ़ी बजाना के कोट गांव में हुआ था, जहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी. जब लोग प्रसादी लेने आए और ट्रैक्टर-ट्राली में भरी खीर को देखा, तो वे भी आश्चर्यचकित रह गए.
Tags: Bharatpur News, Local18
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 11:07 IST