Rajasthan
क्या आपने देखा ये वीडियो? सिरोही में कुत्ते को हिंदू रीति-रिवाज से दी अंतिम विदाई

क्या आपने देखा ये वीडियो? सिरोही में कुत्ते को हिंदू रीति-रिवाज से दी अंतिम…
Pet Dog Funeral Video: सिरोही के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी युगल किशोर धाबाई ने अपने 15 साल पुराने पालतू कुत्ते ‘जैकी’ की मौत के बाद उसे एक इंसान की तरह सम्मानजनक विदाई देकर मिसाल कायम की है. जैकी की बीमारी से मौत होने के बाद परिवार ने उसे सफेद कपड़े में लपेटकर गंगाजल से पवित्र किया और कार में सजाकर श्मशान घाट तक ले गए. वहां जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर पूरे धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ उसे दफनाया गया. परिवार का कहना है कि जैकी उनके लिए जानवर नहीं बल्कि घर का एक सदस्य था. इस घटना की चर्चा पूरे जिले में हो रही है और लोग इस गहरे पशु प्रेम की जमकर सराहना कर रहे हैं.
homevideos
क्या आपने देखा ये वीडियो? सिरोही में कुत्ते को हिंदू रीति-रिवाज से दी अंतिम…




