Delhi Bans BS3 Petrol, BS4 Diesel Vehicles Till Friday Due To Worsening Air Quality | फिर खराब हुई दिल्ली की एयर क्वालिटी, BS3 पेट्रोल और BS4 डीजल कारों पर लगा प्रतिबंध
नई दिल्लीPublished: Jan 09, 2023 09:20:39 pm
दिल्ली में एयर क्वालिटी फिर खराब हो गई है, जिसके चलते BS3 पेट्रोल और BS4 डीजल कारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इससे पहले एयर क्वालिटी खराब होने पर निर्माण सभी प्रकार के निर्माण और तोड़फोड़ के कामों में प्रतिबंध लगाया गया था।

फिर खराब हुई दिल्ली की एयर क्वालिटी, BS3 पेट्रोल और BS4 डीजल कारों में लगा प्रतिबंध
कड़ाके की सर्दी के बीच देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर एयर क्वालिटी खराब हो गई है, जिसके चलते दिल्ली सरकार ने 12 जनवरी तक BS3 पेट्रोल और BS4 डीजल कारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दिल्ली सरकार ने यह प्रतिबंध CAQM (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग) के निर्देश में लगाया है। राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सोमवार को शाम चार बजे 434 पर रहा, जो एक दिन पहले रविवार को 371 हो गया था। प्रतिबंध का यह आदेश संशोधित GRAP के चरण III और मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 के तहत दिया गया है, जिसमें आपातकालीन सर्विस और पुलिस वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है।