Hawaii Volcano: किलाउआ ज्वालामुखी फिर फटा, हवाई में एक हफ्ते बाद लावा की बारिश, 5 सालों में छठा विस्फोट

Last Updated:March 20, 2025, 15:41 IST
Hawaii Volcano News: किलाउआ ज्वालामुखी ने एक हफ्ते बाद फिर से लावा उगलना शुरू किया है. हवाई वोल्केनो नेशनल पार्क में स्थित यह ज्वालामुखी 2020 के बाद छठी बार सक्रिय हुआ है.
हवाई का किलाउआ ज्वालामुखी फिर आग लावा उगल रहा है.
हाइलाइट्स
किलाउआ ज्वालामुखी फिर सक्रिय हुआ.लावा पार्क के भीतर ही सीमित है.2020 के बाद किलाउआ का छठा विस्फोट.
होनोलूलू: हवाई के सबसे एक्टिव ज्वालामुखी किलाउआ (Kilauea) ने एक हफ्ते के लंबे ठहराव के बाद बुधवार को फिर से लावा उगलना शुरू कर दिया है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, किलाउआ ने हवाई वोल्केनो नेशनल पार्क (Hawaii Volcanoes National Park) के शिखर काल्डेरा से सुबह 9:26 बजे (स्थानीय समयानुसार) लावा छोड़ना शुरू किया. लावा पार्क के भीतर ही सीमित है और रिहायशी इलाकों के लिए किसी प्रकार का खतरा नहीं है.
किलाउआ ने अपनी मौजूदा ज्वालामुखी एक्टिविटी 23 दिसंबर 2024 को शुरू की थी. तब से अब तक यह ज्वालामुखी एक दर्जन से अधिक बार सक्रिय और निष्क्रिय हो चुका है. सबसे छोटा विस्फोट 13 घंटे तक चला, जबकि सबसे लंबा आठ दिनों तक जारी रहा. हर बार ज्वालामुखी ने काल्डेरा वेंट्स से आकाश में ऊंचाई तक लावा उगला है, जिससे पार्क के विजिटर्स के लिए यह एक रोमांचक दृश्य बन गया है. यह किलाउआ के शिखर पर 2020 के बाद दर्ज किया गया छठा विस्फोट है. इससे पहले यह ज्वालामुखी जून और सितंबर 2024 में भी सक्रिय हुआ था.
हवाई वोल्केनो नेशनल पार्क दुनिया के दो सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों – किलाउआ और मौना लोआ (Mauna Loa) – के शिखरों को जोड़ता है. यह पार्क हवाई के बिग आइलैंड (Big Island) पर स्थित है, जो होनोलूलू से लगभग 320 किलोमीटर (200 मील) दक्षिण में है.
First Published :
March 20, 2025, 15:41 IST
homeworld
किलाउआ ज्वालामुखी फिर फटा, हवाई में एक हफ्ते बाद लावा की बारिश, छठा विस्फोट