HBD Hansika Motwani: ‘कोई मिल गया’ से बनाई पहचान, 3 साल एक्टिंग से रहीं दूर, ‘आपका सुरूर’ से मचा दिया था तहलका

नई दिल्ली. ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘कोई मिल गया’ में नजर आई वो मासूम सी बच्ची तो आपको याद ही होगी. हंसिका मोटवानी ने इस फिल्म में अपने रोल से दर्शकों का खूब दिल जीता था. हंसिका ने अभिनय की दुनिया में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था. ‘कोई मिल गया’ के साथ ही वह कई फिल्मों और सीरियल्स में भी नजर आई थीं. आज का दिन हंसिका मोटवानी के लिए बेहद खास है क्योंकि आज ये एक्ट्रेस अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर आज आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं.
हंसिका मोटवानी पहली बार साल 2001 में एकता कपूर के सीरियल ‘देश में निकला होगा चांद’ में नजर आई थीं. उसके बाद उन्होंने लोकप्रिय सीरियल ‘शाका लका बूम बूम’ से घर-घर में पहचान बनाई. फिर उन्होंने साल 2003 में फिल्म ‘कोई मिल गया’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. 2003 के बाद ये एक्ट्रेस करीबन 3 साल तक पर्दे से गायब रहीं और साल 2007 में 15 साल की उम्र में उन्होंने ‘देशमुदुरु’ से साउथ फिल्मों में कदम रखा.
18 साल बड़े एक्टर संग किया था रोमांस-
महज 16 साल की उम्र में जब हंसिका ने अपने से 18 साल बड़े एक्टर हिमेश रेशमिया संग रोमांस किया तो दर्शक हैरान रह गए थे. हिमेश रेशमिया और हंसिका मोटवानी ने फिल्म ‘आपका सुरूर’ में लीड रोल अदा किया था. इस फिल्म के लिए दोनों एक्टर्स को बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी मिला था. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.
बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का-
अगर हिंदी फिल्मों की बात करें तो ये एक्ट्रेस आखिरी बार ‘मनी है तो हनी है’ में दिखाई दी थीं. बॉलीवुड में सिक्का न जमा पाने के बाद हंसिका मोटवानी ने साउथ की फिल्मों का रुख कर लिया. आज ये एक्ट्रेस साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बन चुकी हैं. वह कई फिल्मों में लीड रोल अदा कर अपने शानदार अभिनय के लिए वाहवाही लूट चुकी हैं.
शादी को बनाया रियलिटी शो-
पिछले साल ये एक्ट्रेस अपने फ्रेंड सोहेल खतुरिया संग शादी के बंधन में बंध गई थीं. हंसिका और सोहेल की शादी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर बतौर एक डॉक्यूमेंट्री शो मौजूद है. इस शो का नाम ‘लव, शादी, ड्रामा’ है. इस शो में हंसिका मोटवानी की पूरी शादी को दर्शकों के सामने पेश किया गया है.
.
Tags: Bollywood actress, Bollywood Birthday, Hansika motwani
FIRST PUBLISHED : August 09, 2023, 04:30 IST