Rajasthan Election 2023 BJP-Congress Latest Stretegy To fielded Chanakya to pacify the rebels | Rajasthan Election 2023 : रूठों को मनाने भाजपा-कांग्रेस के ‘चाणक्य’ मैदान में, बागियों में देख रहे नफा-नुकसान

जयपुरPublished: Nov 08, 2023 07:22:30 am
Rajasthan Election 2023 : राज्य में 30 से ज्यादा सीटों पर बागी भाजपा-कांग्रेस का गणित बिगाड़ रहे हैं। इन रूठों को मनाने के लिए दोनों दलों ने अपने ‘चाणक्य’ मैदान में उतार दिए हैं।
Rajasthan Election 2023 : राज्य में 30 से ज्यादा सीटों पर बागी भाजपा-कांग्रेस का गणित बिगाड़ रहे हैं। इन रूठों को मनाने के लिए दोनों दलों ने अपने ‘चाणक्य’ मैदान में उतार दिए हैं। लेकिन अभी बागियों से होने वाले नफा-नुकसान को देखा जा रहा है। दोनों दलों के नेताओं ने मंगलवार को प्रत्याशियों से यही फीडबैक लिया कि कौन सा बागी उन्हें नुकसान पहुंचा रहा है और किस बागी के जातिगत समीकरणों से फायदा है। जो बागी पार्टी के लिए नुकसान दायक साबित हो रहे हैं। उन्हीं को लेकर पार्टी डैमेज कन्ट्रोल की रणनीति पर काम करेगी। हालांकि दोनों ही दलों के पास अभी 9 नवंबर तक का समय है। लेकिन अभी तक बागियों के तीखे तेवर प्रयासों की सफलता में बाधक बने हुए हैं। कई बागियों ने तो सभा और रैलियों के जरिए दमखम दिखाना शुरू कर दिया है।