‘उसने अकेले मुझे बुरे वक्त से बाहर निकाला है…’, अमाल मलिक को मिला अपने पापा डब्बू मलिक का सपोर्ट

Last Updated:October 11, 2025, 21:14 IST
Bigg Boss 19: डब्बू मलिक ने अपने बेटे के जीवन की मुश्किलों और संघर्षों का जिक्र करते हुए बताया कि अमाल ने जीवन में कई कठिन दौर देखे हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी.डब्बू मलिक का बेटे के लिए पोस्ट वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली. म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के घर में शानदार गेम खेल रहे हैं. इस बीच उनके पिता और मशहूर संगीतकार डब्बू मलिक ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखकर उनका खुलकर समर्थन किया है. डब्बू मलिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
डब्बू मलिक ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘अमाल ने अकेले ही अपने पिता को बहुत बुरे वक्त से बाहर निकाला है. उसने कई मानसिक और भावनात्मक परेशानियों का सामना किया है. डिप्रेशन जैसी गंभीर स्थिति से जूझना, मुश्किल हालातों से लड़ना और अपने व्यवहार को सुधारने की कोशिश करना, ये सब अमाल के लिए आसान नहीं था. इसके बावजूद, वह आज भी अपने जीवन की चुनौतियों से लड़ रहे हैं और बेहतर इंसान बनने की कोशिश कर रहे हैं.’
डब्बू मलिक ने इस दौरान कहा कि उनके बेटे को किसी की तारीफ या मंजूरी की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह अपने काम और दिल से बहुत मजबूत हैं. उन्होंने लिखा, ‘मैं अपने बेटे से बहुत प्यार करता हूं और मुझे किसी की तारीफ की जरूरत नहीं.’
डब्बू मलिक का पोस्ट
अमाल की मां ज्योति मलिक ने भी अपने बेटे का समर्थन किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर कहा कि वे अपने बेटे पर गर्व महसूस करती हैं. ज्योति ने बताया कि अमाल एक सच्चा और मासूम दिल वाला इंसान है. वह जैसा है, वैसे ही रहना चाहिए और उन लोगों से बात नहीं करनी चाहिए जिनमें इंसानियत नहीं होती.
हाल ही में बिग बॉस के घर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें अमाल खुद से बात करते हुए अपनी भावनाएं साझा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब वह शो से बाहर आएंगे, तो वह अपने माता-पिता के साथ ज्यादा समय बिताने की पूरी कोशिश करेंगे. अमाल ने बताया कि वह दिन में कम से कम एक बार अपने मां-बाप से मिलने का समय निकालेंगे। वह चाहते हैं कि वे उनके साथ लंच या ब्रेकफास्ट करें, ताकि परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजार सकें.
Shikha Pandey
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
October 11, 2025, 21:14 IST
homeentertainment
‘उसने अकेले मुझे …’, अमाल मलिक को मिला अपने पापा डब्बू मलिक का सपोर्ट