Entertainment
रूसी मॉडल पर आया दिल, पत्नी को तलाक देकर रचाई तीसरी शादी, किस्मत ने मारी पलटी, एक्टर बन गया डिप्टी CM
01
नई दिल्ली: किसी रिश्ते में होने का मतलब यह नहीं कि आपको अपने पार्टनर से प्यार भी हो. इसलिए, शादी के बाद भी सितारे ‘प्यार’ में फंस जाते हैं. मगर धर्मेंद्र की तरह हर कोई सौभाग्यशाली नहीं होता, लेकिन यहां एक दिग्गज एक्टर अपवाद हैं, जिन्हें दो असफल शादियों के बाद एक रूसी मॉडल से प्यार हो गया था. रूसी मॉडल अन्ना लेझनेवा देश छोड़कर इंडिया आ गईं और उनके रंग में ऐसी रंगी कि एक्टर ने फिर न धर्म देखा, न समाज और उन्हें अपनी तीसरी पत्नी बना लिया.