‘ब्रह्मास्त्र’ के रिव्यू पर KRK का ताना, बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही आलिया-रणबीर की फिल्म को बताया ‘डिजास्टर’

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट ( Alia Bhatt) की’ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार कहर ढा रही है. फिल्म की हर कोई तारीफ कर रहा है. वहीं फिल्म में आलिया और रणबीर के केमिस्ट्री भी दर्शकों को खूब पसंद आई. हालांकि खुद को क्रिटिक कहने वाले एक्टर कमाल आर खान यानी कमाल राशिद खान (Kamaal R Khan) ने अयान मुखर्जी (Ayan Mukherji) द्वारा निर्देशित इस फिल्म को सबसे ‘डिजास्टर’ फिल्म करार दिया है. जेल में होने की वजह से ‘ब्रह्मास्त्र’ का रिव्यू नहीं कर पाने पर केआरके ने ट्वीट किया है.
आपको बता दें कि अपने पुराने ट्वीट की वजह से और एक महिला को प्रताड़ित करने के केस की वजह से केआरके अभी हाल ही में 9 दिन जेल में काट के आए हैं. वह ने जेल से बाहर आते ही बॉलीवुड सितारों पर तंज कर रहे हैं और अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. जेल से छूटते ही केआरके ने सबसे पहले फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)’ को लेकर तंज कसा है.
केआरके ने कसा तंज
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को डिजास्टर बताते हुए केआरके ने अपने हालिया ट्वीट में लिखा,’मैंने फिल्म ब्रह्मास्त्र की समीक्षा नहीं की, फिर भी लोग इसे देखने के लिए थिएटर नहीं गए. तो यह एक फ्लॉप फिल्म बन गई. आशा करता हूं कि फिल्म की विफलता के लिए करण जौहरी मुझे दोषी नहीं ठहराएंगे जैसा कि कई अन्य बॉलीवुड लोगों ने किया.’

Twitter Printshot
केआरके का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. ट्विटर यूजर्स इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं. कोई केआरके के इस ट्वीट का मजे लेते हुए रिएक्ट कर है तो कोई उनके उनकी बातों को सपोर्ट करते हुए दिखाई दे रहा है.
बॉक्स ऑफिस पर छाई फिल्म
अब फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की बात करें तो फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर पहला हफ्ता शानदार रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म रिलीज के पहले हफ्ते में दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ करने में कामयाब हो चुकी है. इस प्रकार, ब्रह्मास्त्र विश्व स्तर पर फर्स्ट वीकेंड की नंबर 1 फिल्म के रूप में उभरी है. बता दें कि फिल्म के दूसरे पार्ट की भी मेकर्स ने घोषणा कर चुके हैं. फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2025 में रिलीज होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alia Bhatt, Brahmastra movie, Karan johar, Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 13:55 IST