‘वो कोयला है…’ अर्जुन तेंदुलकर पर युवराज सिंह के पिता के बयान ने मचाई खलबली, जानें क्या बोले?

नई दिल्ली. युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह इस समय काफी चर्चा में चल रहे हैं. वजह है उनके बयान. योगराज ने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अर्जुन तेंदुलकर को कोयला बताया है. कुछ दिन पहले उन्होंने एम एस धोनी को लेकर भी बयान देते हुए कहा था कि वह धोनी को कभी माफ नहीं करेंगे. क्योंकि उसने मेरे बेटे के साथ गलत किया है.
एक इंटरव्यू के दौरान योगराज सिंह से अर्जुन तेंदलुकर के बारे में पूछा गया. उन्होंने इसपर बात करते हुए कहा,” आपके कभी कोयले की खान में हीरा देखा है? वो कोयला है. निकालो पत्थर ही है. किसी तराशगिर के हाथ में डालो तो चमक के दुनिया को कोहिनूर बन जाता है. लेकिन अगर कोई व्यक्ति यहां तक पहुंच जाता है और उसे इसकी सही समझ नहीं होती है तो वह इसे खत्म कर देता है.”
इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका, तेज गेंदबाज चोटिल, 2024 में नहीं खेल पाएगा एक भी मैच
Yograj Singh pic.twitter.com/7SDTKKzAxr
— Gagan (@1no_aalsi_) September 6, 2024