‘वह एक शहर की लड़की…’, शोभिता की इस चीज से इम्प्रेस होते हैं नागा चैतन्य, शादी के 11 महीने बाद बताया अनुभव

Last Updated:November 08, 2025, 23:41 IST
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी को अगले महीने एक साल पूरा हो जाएगा. पहली वेडिंग एनिवर्सरी से पहले नागा ने बताया कि शोभिता की क्या चीज उन्हें प्रभावित करती है. उन्होंने कहा कि शोभिता मॉडर्न होने के साथ-साथ ट्रेडिशनल को भी बहुत अच्छे से फॉलो करती हैं. बहुत अच्छी तेलुगू बोलती हैं.
ख़बरें फटाफट
नागा चैतन्य और शोभिता की शादी को एक साल पूरा होने वाला है.
मुंबई. नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी को अगले महीने एक साल पूरा हो जाएगा. दोनों ने पिछले साल 4 दिसंबर को शादी की थी. दोनों पिछले एक साल से फैंस को कपल गोल्स दे रहे हैं. दोनों अक्सर हाथों-हाथ डाले दिखते हैं. हाल में ने नागा चैतन्य ने वोग इंडिया को दिए इंटरव्यू में पत्नी शोभिता की खासियक बारे में बताया. उन्होंने बताया कि शोभिता की उस खासियत से वह बहुत ही इम्प्रेस हैं. नागा ने कहा कि शोभिता की तेलुगु भाषा पर अच्छी पकड़ है. उन्होंने कहा, “वह एक शहर की लड़की है लेकिन जड़ों से जुड़ी हुई”
नागा चैतन्य ने कहा कि शोभिता मॉडर्निटी और ट्रेडिशनल को पूरी तरह से बैलेंस करती हैं. उन्होंने कहा, “मुंबई में, वह एक आइडल शहर की लड़की हैं- कूल, हिप और आगे की सोच वाली. लेकिन जब वह वाइजैग में घर पर होती है, तो वह अपने कल्चर में गहराई से जुड़ी होती है.” उन्होंने कहा. हालांकि, जो चीज उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित करती है, वह है उनकी तेलुगु भाषा की फ्लुएंसी.
नागा चैतन्य ने कहा, “उनकी तेलुगु मुझे हैरान कर देती है.” वहीं, शोभिता ने खुलासा किया कि अपने पति के साथ तेलुगु में बात करना उन्हें कंफर्ट और अपनापन का एहसास कराता है. उन्होंने कहा, “मुंबई में इतने लंबे समय तक रहने के बाद, मैं अन्य भाषाओं में बात करने की आदी हो गई थी. मैं लगभग भूल ही गई थी कि अपने माता-पिता के अलावा किसी और के साथ तेलुगु में बात करना कैसा लगता है.”
तेलुगू में ही निकली है शोभिता धुलिपाला की फीलिंग्स
शोभिता धुलिपाला ने कहा. “चैय के साथ तेलुगु में बात करना घर जैसा लगता है. यह वह भाषा है जिसे मैं अपनी सबसे खुश और सबसे भावुक पलों के साथ जोड़ती हूं.” उन्होंने आगे शेयर किया कि जब भी वह इंटेंस इमोशंस को फील करती हैं – चाहे वह खुशी हो, पुरानी यादें हों, या उदासी हो- उनके विचार स्वाभाविक रूप से तेलुगु में आते हैं
नागा चैतन्य और शोभिता की फिल्में
बात करे वर्कफ्रंट की, तो नागा चैतन्य को आखिरी बार साई पल्लवी के साथ ‘तंदेल’ में देखा था. इसमें वह एक मछुआरे के किरादर में दिखे थे, जो पाकिस्तानी जेल में फंस जाता है. वह अगली बार अपनी चौबीसवीं फिल्म एनसी24 में नजर आएंगे. अभी इसका नाम तय नहीं हुआ है. यह माइथोलॉजिकल थ्रिलर है. इसमें मीनाक्षी चौधरी लीड रोल में है जबकि शोभिता धुलिपाला तमिल एक्शन फिल्म ‘वेट्टुवम’ में नजर आएंगी.
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
November 08, 2025, 23:41 IST
homeentertainment
‘वह एक शहर की लड़की…’, शोभिता की इस चीज से इम्प्रेस होते हैं नागा चैतन्य



