‘वो मेरे जैसा ही है…’ सनी-बॉबी नहीं इस KHAN के मुरीद हैं धर्मेंद्र, 2015 में अपनी बायोपिक के लिए कर चुके नॉमिनेट

Last Updated:November 13, 2025, 14:59 IST
Dharmendra Biopic: 89 साल के धर्मेंद्र के लिए देशभर में दुआओं का दौर चल रहा है. सिनेमा से जुड़ा हर शख्स उनके लिए दुआ कर रहा है. दुआओं के दौर के बीच धर्मेंद्र की पुरानी खबरें खूब वायरल हो रही हैं. क्या आप जानते हैं कि वह बॉलीवुड के एक ‘खान’ के मुरीद हैं औऱ चाहते हैं कि वो उनकी बायोपिक में उनका रोल अदा करें.
धरम पाजी ने बताया था कि उनकी बायोपिक बने तो उसमें कौन हीरो होना चाहिए.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की जिंदगी फिल्मों जितनी ही रोमांचक रही है, उन्होंने 70-80 के दशक में एक्शन, रोमांस और ड्रामा का तड़का लगाकर दर्शकों का दिल जीत लिया. ‘शोले’ के वीरू से लेकर ‘धर्मवीर’ तक, उनकी मुस्कान और दमदार डायलॉग आज भी फैंस को बांधे रखते हैं. बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले इस सुपरस्टार ने अपने पूरे करियर में लाखों दिलों पर राज किया, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि अगर कभी उनकी जिंदगी पर फिल्म बने तो कौन उनका किरदार निभा सकता है. तो उन्होंने अपने बेटे या पोतों का नाम नहीं बल्कि बॉलीवुड के नामी खान का नाम लेकर सबको चौंका दिया.
14 साल पहले धर्मेंद्र ने ये इच्छा जाहिर की थी. धर्मेंद्र बीमार हुए तो लोगों को ये बात फिर याद आ गई. धर्मेंद्र ने खुद कहा था कि वो एक्टर उनसे ‘मिलता-जुझता’ है और उसकी अदाकारी से वह काफी प्रभावित हैं. 89 साल के धर्मेंद्र 11 दिन अस्पताल में काटने के बाद अब घर पहुंच गए हैं. घर में भी वह डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. धर्मेंद्र के लिए पूरा देओल परिवार, दोस्त और फैंस दुआएं कर रहे हैं. धर्मेंद्र को लेकर अब लोग जब पुराने किस्से कहानियां याद कर रहे हैं. तब क्या आपको वो किस्सा याद है, जब धर्मेंद्र ने अपनी बायोपिक का हीरो खुद चुन लिया था और दोनों बेटे को ठेंगा दिखा दिया था.
जब सलमान की जमकर की थी तारीफ
किस्सा साल 2011 में आई फिल्म ‘यमला पगला दीवाना ‘ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान का है. इस दौरान धर्मेंद्र ने सलमान की तारीफ करते हुए कहा कि वह दिल से बहुत अच्छे हैं और एक शानदार इंसान हैं. आज अगर मैं इंडस्ट्री में किसी को भी बुलाऊं तो सब मेरे परिवार की गुडविल की वजह से आ जाएंगे. सलमान खुद एक बहुत अच्छे इंसान हैं. मैं उन्हें प्यार करता हूं, वह एक अद्भुत व्यक्ति हैं.
‘उनमें कई खूबियां हैं जो मुझसे बहुत मिलती-जुलती हैं’
साल 2015 में बॉलीवुड लाइफ के साथ बातचीत में, धर्मेंद्र से उनकी बायोपिक के लिए नाम चुनने के लिए कहा गया था. इस दौरान उन्होंने सलमान खान का नाम चुना था. धर्मेंद्र ने कहा था- ‘मुझे लगता है कि उनमें कई खूबियां हैं जो मुझसे बहुत मिलती-जुलती हैं. मुझे लगता है कि वह मुझे पर्दे पर बखूबी निभा पाएंगे.’
सलमान खान भी धर्मेंद्र का काफी सम्मान करते हैं.
सलमान और धरम पाजी की वो पहली मुलाकात
सालों से सलमान और धर्मेंद्र के बीच एक खास रिश्ता देखने को मिला है. सलमान को पहली बार देखने की याद करते हुए धर्मेंद्र ने बताया था, ‘एक बार मैं एक झील के किनारे फिल्म की शूटिंग कर रहा था और मैंने पहली बार सलमान को देखा था. वह तब भी काफी शर्मीले थे और आज भी वह बहुत शर्मीले हैं. शूटिंग के दौरान कैमरा झील में गिर गया और उन्होंने उसे निकालने के लिए छलांग लगा दी. उस समय, मैंने सोचा वह काफी साहसी भी हैं. वह एक भावुक इंसान हैं.’
धर्मेंद्र से सबसे पहले मिलने पहुंचे सलमान
आपको बता दें कि सोमवार (10 नवंबर) को धर्मेंद्र के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती होने और स्वास्थ्य को लेकर खबरें सामने आईं, तो सलमान खान सबसे पहले बॉलीवुड एक्टर रहे जो अस्पताल में अपने चहेते स्टार से मिलने पहुंचे थे.
Shikha Pandey
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
November 13, 2025, 14:59 IST
homeentertainment
‘वो मेरे जैसा है…’ 2015 में इस KHAN को अपनी बायोपिक के लिए कर चुके नॉमिनेट



