‘वो लेखक नहीं, सेल्समैन…’, राइटर ने सलीम-जावेद पर उठाए सवाल, फिल्मों को कॉपी करने का लगाया आरोप
![‘वो लेखक नहीं, सेल्समैन…’, राइटर ने सलीम-जावेद पर उठाए सवाल, फिल्मों को कॉपी करने का लगाया आरोप](https://niralasamaj.com/wp-content/uploads/2024/10/‘वो-लेखक-नहीं-सेल्समैन…-राइटर-ने-सलीम-जावेद-पर-उठाए-सवाल-780x470.jpg)
नई दिल्ली. सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे सफल लेखकों की जोड़ी में से एक है. इस जोड़ी ने साथ में कई हिट फिल्में दी हैं. नेटफ्लिक्स पर इस जोड़ी की डॉक्यूमेंट्री रिलीज के बाद से एक बार फिर बॉलीवुड के गलियारों में इन दोनों दिग्गज राइटर को लेकर चर्चा तेज हो गई है. हाल ही में टीवी के पॉपुलर शो ‘एफआईआर’ के लेखक अमित आर्यन ने सलीम जावेद को लेखक मानने से इनकार करते हुए कहा कि वो दोनों लेखक नहीं बल्कि अच्छे सेल्समैन थे.
डिजिटल कमेंट्री को दिए इंटरव्यू में अमित आर्यन कहते हैं, ‘मैं सलीम-जावेद को लेखक नहीं मानता. इसे एक विवादास्पद बयान के रूप में लिया जा सकता है, लेकिन हां, ऐसा लगता है कि पूरी दुनिया उनकी प्रशंसा करती है, लेकिन मैं नहीं. उन्होंने अपने पूरे जीवन में केवल चीजों की नकल की है. सलीम-जावेद लेखक नहीं कॉपी-राइटर हैं. मुझे बताने दीजिए क्यों.’
वह आगे कहते हैं कि सलीम-जावेद ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ की कहानी भी कॉपी की है. वो कहते हैं, ‘ उनकी फिल्म ‘शोले’ जो एक आदमी के बारे में है जिसके हाथ डकैतों ने काट दिए हैं, वो दो लोगों की मदद से अपना बदला लेना चाहता है. यह 1975 में रिलीज हुई थी और इसके ठीक पहले मेरा गांव मेरा देश नाम की एक फ़िल्म आई थी. विनोद खन्ना ने डाकू का किरदार निभाया था और उनका नाम जब्बर सिंह था, शोले में ये नाम बदल कर गब्बरसिंह कर दिया गया था. वहां जयंत ने एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया था और यहां वह एक पुलिसवाले का किरदार निभा रहे थे. वहां तो सिर्फ एक हाथ कटा था, यहां उसके(ठाकुर के) दोनों हाथ कटे थे. वहां धर्मेंद्र ने बदला लिया, यहां अमिताभ बच्चन थे’.
राइटर आगे कहते हैं कि शोले की कहानी ‘दो आंखें और बाढ़ हाथ’ और ‘सेवन समुराई’ से मिलती-जुलती है. टीवी की दुनिया में अबतक के सबसे पॉपुलर शोज में से एक ‘एफआईआर’ के राइटर अमित आर्यन आगे कहते हैं कि सलीम-जावेद की जोड़ी द्वारा लिखी गई फिल्म ‘दीवार’ का क्लाइमैक्स फिल्म ‘गंगा जमुना’ से कॉपी है.
बॉलीवुड की दिग्गज जोड़ी सलीम-जावेद ने 22 फिल्मों के लिए साथ काम किया था. उन्होंने ‘शोले’, ‘दीवार’, ‘काला पत्थर’, ‘सीता और गीता’, ‘दोस्ताना’, ‘मिस्टर इंडिया’ जैसी बेहतरीन फिल्मों की कहानी लिखी थी. 22 फिल्मों में साथ करने के बाद दोनों के बीच क्रिएटिव मदभेद बढ़ने लगा और उन्होंने लग होने का फैसला कर लिया.
Tags: Javed akhtar, Salim Khan
FIRST PUBLISHED : October 6, 2024, 08:47 IST