Entertainment

‘उसने सबके सामने मुझे…’ उर्फी जावेद के साथ 15 साल के लड़के ने सरेआम की बदतमीजी, सदमे में एक्ट्रेस और परिवार

नई दिल्ली. उर्फी जावेद आए दिन सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी फैशन सेंस के चलते छाई रहती हैं. इन दिनों वह अमेजन प्राइम वीडियो पर आई सीरीज ‘फॉलो करलो यार’ के चलते खबरों में बनी हुई हैं. इन सबके बीच उर्फी जावेद एक ऐसी वारदात का शिकार हुईं जिसके चलते वह और उनका पूरा परिवार सदमे में है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी आपबीती सबके साथ साझा की.

उर्फी अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखती हैं, ‘कल मेरे और मेरे परिवार के साथ कुछ बहुत बुरा हुआ. पैपराजी मेरा फोटोशूट कर रहे थे कि इसी दौरान वहां से बाइक पर कुछ लड़के गुजरे जिनमें से एक ने मुझसे पूछा, ‘व्हाट इज योर बॉडी काउंट’. उस लड़के की उम्र महज 15 साल थी. उसने मेरे परिवार और मेरी मां के सामने ऐसा किया’.

Uorfi javed sexual harassment, Uorfi javed sexual assault, uorfi javed revealed was harassed by 15 year old boy, Uorfi Javed, Uorfi Javed age, Uorfi Javed Follow Kar Lo Yaar, Follow Kar Lo Yaar release date, uorfi javed viral video

लड़के को मारना चाहती थीं मुक्काएक्ट्रेस ने एक अन्य वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘आप मेरे चेहरे से देख सकते हैं कि मैं कितना परेशान हो गई थी. मुझे मन कर रहा था कि मैं उस लड़के को वहीं सबक सामने मुक्का मारूं. प्लीज अपने लड़कों को महिलाओं की इज्जत करना सिखाएं. मुझे इस लड़के के पेरेंट्स के लिए काफी बुरा लग रहा है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj