’18 साल की थी, वो बेटी कहता था और…’ मलयालम एक्ट्रेस ने तमिल डायरेक्टर पर लगाए यौन शोषण के आरोप
मुंबई. हेमा समिति की रिपोर्ट को आए लगभग एक महीना हो चुका है. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक्ट्रेसेज लगातार सामने आ रही हैं और फिल्ममेकर्स पर यौन शोषण और दुर्व्यवहार के आरोप लगा रही हैं. अब 90 की दशक की टॉप केरला एक्ट्रेस ने तमिल डायरेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि डायरेक्टर ने उन्हें सेक्स स्लेव के रूप में तैयार किया. उन्होंने बताया कि डायरेक्टर ने उनका मानसिक, शारीरिक और यौन शोषण किया. उन्होंने बताया की जब वह 18 साल की थी, तब पहली बार उनका यौन शोषण किया गया.
एक्ट्रेस ने कहा कि वह तमिल फिल्म की शूटिंग कर रही थी, तब वह 18 साल की थी. इसी दौरान उनका यौन शोषण हुआ. उन्होंने कहा कि डायरेक्टर ने अपनी पत्नी के सामने ही रोल देने के लिए कॉन्टैक्ट किया था. वह अक्सर बेटी करके बात करते थे. एक्ट्रेस ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू और अफने यूट्यूब चैनल पर एक स्टार सेलिब्रिटी से बातचीत के दौरान इस आपबीती का खुलासा किया.
55 साल का वो सुपरस्टार, जिसने रशियन से की तीसरी शादी, फिल्मों में मचाया गदर, अब डिप्टी सीएम बन कर रहा राजनीति
एक्ट्रेस ने कहा कि डायरेक्ट ने कहा था कि वह उनके साथ एक बेबी चाहता है. उन्होंने कहा, “मैं फर्स्ट ईयर में थी… मैं बहुत ही पिछड़े बैकग्राउंड से आई थी, और मेरे पेरेंट्स को फिल्मों के बारे में कुछ भी नहीं पता था. तमिल फिल्म में एक्टिंग करने का मौका कॉलेज थिएटर के जरिए मिला. मैं एक्ट्रेस रेवती से इंस्पायर थी, जो उस समय मेरे घर के पास रहती थीं… इसलिए, मैं डायरेक्टर और उनकी पत्नी के साथ स्क्रीन टेस्ट के लिए गई.”
स्पेशल टीम को बताएंगी आरोपी डायरेक्टर का नाम
एक्ट्रेस ने कहा कि केरल सरकार ने जो एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यसूर्स के खिलाफ दर्ज यौन शोषण की शिकायतों की जांच करने के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई है, उसे आरोपी का नाम बताएगी. उन्होंने कहा, “डायरेक्टर और उनकी मेरे साथ अच्छा व्यवहार करते थे, मुझे अच्छे खाने और मिल्कशेक का लालच देते थे और अच्छी बातें बताते थे. मेरे लिए यही एक ट्रेनिंग प्रोसेस था.”
बेटी कहकर चूमता था डायरेक्टरः एक्ट्रेस
एक्ट्रेस ने कहा, “एक दिन, जब उनकी पत्नी आसपास नहीं थी, इस आदमी ने मुझे अपनी बेटी कहते हुए मुझे चूमा. मैं पूरी तरह से स्तब्ध रह गई. मैं अपने दोस्तों को यह बताना चाहती थी, लेकिन ऐसा नहीं कर पाई… मैं शर्मिंदा थी, यह सोचकर कि मैंने कुछ गलत किया है और मुझे इस आदमी के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए…”
एक्ट्रेस ने लगाया बलात्कार का आरोप
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “एक-एक कदम पर, इस आदमी (डायरेक्टर) ने मेरे शरीर का पूरी तरह से अपने फ़ायदे के लिए इस्तेमाल किया. मैं समझ नहीं पा रही थी कि क्या करना है. किसी समय, उसने मेरे साथ जबरदस्ती की. उसने मेरा बलात्कार किया. इस दौरान भी बेटी ही कहता था. यह सब करीब एक साल तक चलता रहा. मैं कॉलेज में थी. उसने मेरे दिमाग के साथ खिलवाड़ किया.”
Tags: Crime against women, South Film Actress, South Film Industry
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 09:54 IST