Entertainment
‘वो तो मेरी जान ले लेंगे..’ अपने सबसे करीबी व्यक्ति को लेकर बोले आमिर खान, कहा, उन्होंने मेरे टेनिस को भी बैन किया

08
उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे कहा कि अगर आप उन्हें बताएंगे, तो मैं अभिनेता बनने के लिए जीवित नहीं रहूंगा, इसलिए कृपया उन्हें न बताएं,’ कुछ साल बाद, आमिर ने अपने चाचा नासिर हुसैन के प्रोडक्शन कयामत से कयामत तक में अपनी फिल्मी शुरुआत की, जिसे उनके चचेरे भाई मंसूर खान ने निर्देशित किया था. वो अब 36 से ज्यादा सालों से फिल्मों में हैं.