Beat the Prickly Heat: A Few Ways to Keep Skin Rash-Free, Refreshed | घमौरियों से हैं परेशान? यहां पढ़िए त्वचा को रैश-फ्री, तरोताजा रखने के कुछ उपाय
नई दिल्लीPublished: May 11, 2023 12:37:15 pm
Beat the Prickly Heat: चुभती जलती गर्मी अपने साथ प्रिक्ली हीट यानी घमोरियां भी लेकर आती हैं। डर्मेटोलॉजिस्ट इस स्किन प्रॉब्लम के लिए कई टिप्स शेयर करते हैं जिनके इस्तेमाल से घमौरियां से दूरी बनाई जा सकती हैं। इस आर्टिकल में पढ़िए डर्मेटोलॉजिस्ट के सुझाये कुछ असरदार टिप्स।
No More Prickly Heat: Keep Your Skin Rash-Free and Refreshed in Summer
Beat the Prickly Heat: जब हमारे शरीर के स्वेट ग्लांड्स ब्लॉक हो जाते हैं और पसीना बाहर नहीं निकल सकता है तब होता है प्रिक्ली हीट। ऐसे में पसीना हमारी त्वचा के नीचे जमा हो जाता है, जिससे दाने और छोटे, खुजली और छाले या बम्प हो जाते हैं। जब यह बम्प फटते हैं और पसीना निकलता है तब त्वचा पर चुभन महसूस होती है। ऐसे में स्किन कि देखभाल के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना, तेज धुप से अपना बचाव करना और केमिकल युक्त स्किन प्रोडक्ट्स से परहेज करना आवश्यक है। गर्म महीनों के दौरान घमौरियों से बचाव के लिए त्वचा हेल्दी और कम्फर्टेबले बनाए रखना महत्वपूर्ण है। पसीने को रोकने के लिए और प्रिक्क्ली हीट से बचने के लिए अमेरिकन अकादमी ऑफ़ डर्मेटोलॉजी एसोसिएशन ने कुछ टिप्स साझा किये है। इस आर्टिकल में पढ़िए कुछ असरदार टिप्स।