Head Physio Indian National Volleyball Team Dr. Utkarsh Kulshreshtha | Exclusive : भारतीय वॉलीबॉल टीम को फिट रख रहे जयपुर के डॉ उत्कर्ष कुलश्रेष्ठ, ‘हैट्रिक’ जीत पर दिखा असर
जयपुरPublished: Sep 23, 2023 12:11:35 pm
एशियन गेम्स में ‘जयपुर सिटी प्राइड’ : डॉ उत्कर्ष कुलश्रेष्ठ भारतीय वॉलीबॉल की ना सिर्फ पुरुष टीम, बल्कि महिला टीम के भी हेड फ़िज़ियो की भूमिका निभा रहे हैं। उनकी देखरेख में ही भारतीय टीम एशियन गेम्स में पूरी तरह से फिट रहकर अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखे हुए है।
नकुल देवर्षि- जयपुर/ हांगझोऊ, चीन।
चीन के हांगझोऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में जयपुर के डॉ. उत्कर्ष कुलश्रेष्ठ बड़ी ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं। वे भारतीय वॉलीबॉल की पुरुष टीम के साथ ही महिला टीम के भी हैड फ़िज़ियो के तौर पर हांगझोऊ गए हुए हैं। डॉ. कुलश्रेष्ठ एक इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फ़िज़ियो हैं और अब तक अमरीका, कनाडा, मालदीव समेत कई एशियन वॉलीबॉल खिलाड़ियों के साथ काम कर चुके हैं। वे प्राइम वॉलीबॉल लीग की पहली चैम्पियन टीम ‘कोलकाता थंडरबोल्ट्स’ के भी हेड फिजियो हैं। मालदीव सरकार ने पिछले वर्ष उन्हें ‘बेस्ट इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फिजियो’ के अवार्ड से भी नवाज़ा है।