Health Benefits of Milk with Munakka: Best Ayurvedic Remedy for Weakness and Sleep.

Last Updated:December 20, 2025, 07:25 IST
Health Benefits of Milk with Munakka: रात को दूध में मुनक्का उबालकर पीने से शरीर की इम्युनिटी बढ़ती है और खून की कमी दूर होती है. यह पाचन को दुरुस्त करने के साथ-साथ गहरी नींद लाने में भी सहायक है. यह एक सस्ता और प्रभावी घरेलू नुस्खा है.

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, अनियमित खानपान और बढ़ते तनाव के कारण लोग शारीरिक रूप से कमजोर हो रहे हैं. थकान, नींद की कमी, पाचन संबंधी दिक्कतें और खून की कमी जैसी समस्याएं अब आम हो गई हैं. ऐसे में लोग अक्सर महंगे सप्लीमेंट्स का सहारा लेते हैं, जबकि घर में मौजूद देसी नुस्खे भी काफी प्रभावी हो सकते हैं. इन्हीं में से एक बेहद आसान और भरोसेमंद उपाय है—रात को दूध में मुनक्का उबालकर पीना.

मुनक्का जिसे बड़ा काला किशमिश भी कहा जाता है, आयुर्वेद में विशेष स्थान रखता है. इसमें आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम और प्राकृतिक शुगर प्रचुर मात्रा में पाई जाती है. जब मुनक्का को दूध के साथ उबालकर लिया जाता है, तो इसके पोषक तत्व शरीर में और भी बेहतर तरीके से सोख लिए जाते हैं. यही कारण है कि शारीरिक कमजोरी दूर करने के लिए यह नुस्खा सदियों से बेहद लोकप्रिय और कारगर रहा है.

पाचन की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए भी यह उपाय काफी फायदेमंद माना जाता है. मुनक्का पेट की गर्मी को शांत करने और आंतों की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने में मदद करता है. दूध के साथ इसका सेवन करने से कब्ज, गैस और भारीपन जैसी समस्याओं में राहत मिल सकती है. रोजाना रात को इसे पीने से सुबह पेट साफ होने में भी आसानी होती है.
Add as Preferred Source on Google

खून की कमी यानी एनीमिया से जूझ रहे लोगों के लिए मुनक्का वाला दूध एक बेहतरीन सहायक उपाय हो सकता है. मुनक्का में मौजूद आयरन शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है. विशेष रूप से महिलाओं और बुजुर्गों के लिए यह नुस्खा काफी उपयोगी माना जाता है, हालांकि किसी गंभीर स्थिति में डॉक्टर की सलाह लेना भी जरूरी है.

शारीरिक कमजोरी और थकान महसूस करने वालों के लिए यह नुस्खा किसी टॉनिक की तरह काम करता है. मुनक्का में मौजूद प्राकृतिक शुगर शरीर को तुरंत एनर्जी देती है, जबकि दूध मांसपेशियों को मजबूती प्रदान करने में सहायक होता है. इसके नियमित सेवन से कुछ ही दिनों में शरीर में स्फूर्ति आने लगती है और दिनभर की थकान कम महसूस होती है.

नींद न आने की समस्या आजकल एक आम परेशानी बन गई है. मुनक्का वाला दूध नसों को सुकून देने में मदद करता है, जिससे गहरी और आरामदायक नींद आती है. रात को सोने से पहले इसका सेवन करने से दिमाग शांत होता है और नींद की क्वालिटी में सुधार होता है.

इस देसी नुस्खे को अपनाने का तरीका बहुत ही सरल है. रात को एक गिलास दूध में 4-5 मुनक्का डालकर अच्छी तरह उबाल लें और फिर हल्का गुनगुना होने पर इसका सेवन करें. यदि इसे नियमित रूप से अपनी दिनचर्या में शामिल किया जाए, तो शरीर पर इसका सकारात्मक असर साफ दिखाई देने लगता है. यह सस्ता, आसान और भरोसेमंद घरेलू उपाय सेहत को बेहतर बनाने में काफी मददगार साबित हो सकता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 20, 2025, 07:25 IST
homelifestyle
कमजोरी और थकान को कहें बाय-बाय, रात को सिर्फ एक गिलास दूध और मुनक्का….



