RAS recruitment 2021: questions ras pre exam result cancelled rpsc | RAS 2021: Pre Exam : वे सवाल जो सरकार और RPSC के गले पड़े, जिनसे हुई किरकिरी

RAS 2021: Pre Exam : अपने ही प्रश्नों के उत्तर में फंस गई आरपीएससी ( RPSC ), रूमा देवी और चिरंजीवी योजना जैसे थे चर्चित मामले
जयपुर
Published: February 22, 2022 09:00:40 pm
कमलेश अग्रवाल / जयपुर। आरएएस भर्ती-2021 की प्रारंभिक परीक्षा में आए प्रश्नों और उत्तर के जाल में आरपीएससी ही फंस गई। जहां पर उत्तर कुंजी जारी होने के बाद कोर्ट में कुल 21 प्रश्नों को चुनौती दी गई।

कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद चार प्रश्नों को एक्सपर्ट कमेटी को भेजने के आदेश दिए हैं वहीं एक प्रश्न का उत्तर बदल दिया और एक प्रश्न डिलीट कर दिया हैै। ये हैं प्रश्न जिनकी आपत्तियों पर फैसला करने के लिए एक्सपर्ट कमेटी को भेजा
प्रश्न संख्या-1
रुमा देवी ( Ruma Devi ) के बारे में निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
आरपीएससी ( RPSC ) : विकल्प—2 जसरा खेतड़ी गांव में पली बढ़ी
याचिकाकर्ता : विकल्प नंबर-3— उन्हें राष्ट्रपति द्वारा-2018 में नारी शक्ति पुरुस्कार से किया गया सम्मानित
प्रश्न संख्या-31-निम्नलिखित में से नागरिक अधिकार पत्र के मूल तत्व में कौन सम्मिलित नहीं है ?
आरपीएससी : विकल्प—4 सही माना, उत्तर-अभिकरण के कार्य के निरीक्षण का प्रावधान
याचिकाकर्ता : विकल्प नंबर-3- किसी लोक अभिलेख की अपेक्षा
आरपीएससी: विकल्प नंबर-2 सही माना उत्तर-1.8F
याचिकाकर्ता : विकल्प 2 उत्तर-2.4`F प्रश्न संख्या-105 राजस्थान में सौर वेधशाला कहां स्थित है ?(पिछली RAS परीक्षा में भी आया था)
आरपीएससी ने यह प्रश्न डिलीट किया
याचिकाकर्ता -विकल्प-1, उत्तर-उदयपुर जिले में
कोर्ट ने प्रश्न किया डिलीट
अदालत ने मॉडल प्रश्न पत्र के अनुसार प्रश्न संख्या-41 को किया डिलीट
प्रश्न संख्या-41 : मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की कौनसी विशेषता गलत है ?
आरपीएससी ने विकल्प नंबर-2 सही माना,
उत्तर : मरीज जिस बीमारी के लिए अस्पताल में भर्ती होता है उसके 5 दिन पहले और 10 दिन बाद तक अस्पताल में की गई जांच में दवाइयों-परामर्श शुल्क का पैकेज की राशि में शामिल
याचिकाकर्ता ने कहा : विकल्प दो भी सही, दोनों विकल्प की विशेषता गलत
उत्तर : योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की 1576 बीमारियों के पैकेट-प्रोसेस उपलब्ध हैं कोर्ट ने बदला उत्तर
अदालत ने मॉडल प्रश्न पत्र के अनुसार प्रश्न संख्या-62 का बदला विकल्प
प्रश्न संख्या- राजस्थान में अनुसूचित जनजाति जनसंख्या का द्वितीय स्थान पर सर्वाधिक प्रतिशत है ? (2011)
आरपीएससी ने विकल्प-3 सही माना, उत्तर-डूंगरपुर जिले में
याचिकाकर्ता के अनुसार विकल्प एक,उत्तर-बांसवाड़ा जिले में
कोर्ट ने विकल्प एक सही मानने का दिया आदेश
अगली खबर