National

दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी! बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और इन रोगों के मरीज घर से बाहर न निकलें, डॉक्टरों का अलर्ट

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने विकराल रूप धारण कर लिया है. सोमवार यानी आज से स्थिति और विकराल होने वाली है. दिल्ली सरकार ने 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेज को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वलिटी इंडेक्स 500 को पार गया है. कुछ इलाकों में तो 550 तक पहुंच गया है. दिल्ली-एनसीआर में वायु की गुणवत्ता बहुत गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है. दिल्ली सरकार ने आज से GRAP-4 लागू कर दिया है. आज से दिल्ली में कई तरह के प्रतिबंध लागू हो जाएंगे. डॉक्टरों की मानें तो अगर एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के करीब लगातार बना रहता है तो दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात बन सकते हैं.

नोएडा के भारद्वाज अस्पताल के डॉ अभिषेक कुमार कहते हैं, ‘इस दमघोटूं हवा से स्वस्थ लोग भी बीमार पड़ सकते हैं. जिनको सांस, हार्ट और फेफड़ों की समस्या है वह अगले कुछ दिनों तक विशेष सावधानी बरतें. खासकर, किडनी और कैंसर जैसे गंभीर बीमारी के मरीजों को इस मौसम में विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए. गर्भवती महिलाएं अपना ध्यान ठीक से रखें. जिन गर्भवती महिलाओं को अस्थामा या हार्ट की समस्या है, वैसे महिलाओं को अपने डॉक्टर से संपर्क में रहना चाहिए. पॉल्यूशन का साइड इफेक्ट काफी लॉन्ग टर्म में होता है. महिलाओं में पॉल्यूशन का साइड इफेक्ट ब्रेस्ट कैंसर और यूटेराइन कैंसर में दिखता है.’

डॉक्टरों की बात नहीं मानेंगे तो गंभीर नतीजेडॉ अभिषेक कहते हैं, ‘जो मरीज अस्थमेटिक हैं या उनको क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज है, वे मरीज सावधानी बरते हैं. मां के गर्भ में पल रहे बच्चे को भी प्रदूषण से नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए सावधानी की जरूरत है. आंखों में जलन, गले में खराश और दम घुटने की शिकायतें को इग्नोर न करें. तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करें. खासकर गंभीर मरीज, बच्चे, बूढ़े बुजुर्ग को घर से न निकलने दें.अगर निकले भी तो मास्क पहनकर ही घर से निकलें.’

प्रदूषण को लेकर सोमवार से कई बंदिशेंआपको बता दें कि रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में दृश्यता का स्तर काफी कम रहा. दिल्ली एनसीआर में सोमवार को भी हवा की गति कम रहने का अनुमान लगाया गया है. गाजियाबाद में एक्यूआई का लेवल 450 पार, नोएडा में 400 पार और ग्रेटर नोएडा में 450 तक पहुंच गया है. वहीं, दिल्ली के ज्यादातर इलाके में एक्यूआई का स्तर भी कमोबेश 450 से 500 के बीच बना हुआ है.

दिल्ली-एनसीआर के अस्पताल अलर्ट परदिल्ली के सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के लिए बोल दिया गया है. दिल्ली के अस्पतालों में सिरदर्द, आंखों में जलन, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ, थकान जैसी तकलीफों की शिकायत को लेकर मरीज सोमवार से आ सकते हैं. डॉक्टरों की सोमवार से अपने घरों की खिड़की और किवाड़ बंद ही रखें तो ज्यादा अच्छा रहेगा. घर में अगर एयर प्यूरीफायर है तो चालू कर दें.

आपको बता दें कि दिल्ली में सोमवार से डीजल वाहनों पर प्रतिबंध और कोयले और जलाऊ लकड़ी के इस्तेमाल पर रोक लग जाएगी. साथ ही ईंट भट्ठे, गर्म मिश्रण संयंत्र, और स्टोन क्रशर को बंद कर दिया जाएगा. खनन और इससे जुड़ी गतिविधियों पर रोक लगा दी जाएगी. कंस्ट्रक्शन साइट पर काम बंद कर दिए जाएंगे. अगर शादी का मौसम है तो पटाखों पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी. कचरा जलाने पर भी पूरी तरह से रोक लग जाएगी.

Tags: Air pollution, Delhi air pollution, Health News, Pollution AQI Level

FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 24:08 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj