राजस्थान: आयुष्मान वय वंदना कार्ड से 5 लाख रुपए तक का मिलेगा स्वास्थ्य बीमा, निजी अस्पतालों में भी फ्री होगा इलाज
राहुल मनोहर/ सीकर: राजस्थान के 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ी राहत की खबर है. राज्य सरकार ने आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का विस्तार करते हुए आयुष्मान वय वंदना कार्ड की शुरुआत की है. इस कार्ड के माध्यम से लाभार्थी को राज्य के चुनिंदा सरकारी और निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध होगा.
योजना का लाभ सभी वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा शिक्षा विभाग के अनुसार, 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के हर वरिष्ठ नागरिक के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जा रहा है. इस योजना के तहत:– राजस्थान के 1800 से अधिक सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज मुफ्त होगा.– आय पर कोई प्रतिबंध नहीं है, यानी किसी भी वर्ग या समुदाय का वरिष्ठ नागरिक इस योजना के लिए पात्र होगा.– यदि कोई वरिष्ठ नागरिक पहले से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभार्थी है, तो उसे 5 लाख रुपए तक का अतिरिक्त कवर मिलेगा.
कार्ड बनवाने की प्रक्रिया वरिष्ठ नागरिक आसानी से आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवा सकते हैं. इसके लिए:1. आंगनबाड़ी केंद्र पर आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से संपर्क करें.2. चिकित्सा संस्थान पर कार्यरत एएनएम के जरिए भी आयुष्मान एप के माध्यम से कार्ड बनवाया जा सकता है.3. स्वयं भी नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या नजदीकी ई-मित्र केंद्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
आधार से जुड़े मोबाइल नंबर का सक्रिय होना आवश्यक आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी का आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर सक्रिय होना अनिवार्य है.– आवेदन से पहले सुनिश्चित करें कि आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर काम कर रहा हो.– इससे कार्ड बनाने की प्रक्रिया सरल और सुगम हो जाएगी.
राज्य सरकार की पहल से वरिष्ठ नागरिकों को राहत यह योजना राजस्थान के वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की दिशा में एक अहम कदम है. आयुष्मान वय वंदना कार्ड न केवल इलाज की पहुंच को आसान बनाएगा, बल्कि उन्हें आर्थिक सुरक्षा भी प्रदान करेगा.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 22:02 IST