World

बालाकोट एयरस्ट्राइक: भारतीय मिग-21 ने पाकिस्तानी F-16 को मार गिराया.

Last Updated:February 27, 2025, 18:13 IST

TRUTH OF PAK ‘SWIFT RETORT’ OPS: पाकिस्तान को अमेरिका ने आतंकविरोधी अभियान के लिए F-16 फाइटर जेट दिए थे. लेकिन उसने इसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ किए. अमेरिका के सामने लगातार पाकिस्तान झूठ बोलता रहा. बाद में झूठ …और पढ़ेंचौक गया था अमेरिका और पाकिस्तान, जब मिग-21 ने किया था F-16 का शिकार

मिग 21 से F-16 गिराए जाने की खबर दुनिया में आग की तरह फैल गई थी

हाइलाइट्स

विंग कमॉंडर अभिनंदन ने मिग-21 से F-16 को मार गिराया था.पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ F-16 का इस्तेमाल किया.पाकिस्तान अब भी F-16 के नुकसान से परेशान है.

TRUTH OF PAK ‘SWIFT RETORT’ OPS:  26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में जैश के ठिकानों को नष्ट किया था. पाकिस्तान के लिए इससे बड़ी फजीहत क्या हो सकती थी. अब नाक बचाने के लिए उसे भी कुछ करना था. कोशिश तो की थी अपनी नाक बचाने की लेकिन वह अपना F-16 नहीं बचा सके. भारतीय वायुसेना के मिग-21 ने डॉग फाइट में पाकिस्तानी F-16 को मार गिराया. 27 फारवरी को पाकिस्तान की वायुसेना के 30 से ज्यादा F-16, JF -17 और मिराज विमानों ने भारतीय इलाके में घुसने की कोशिश की. इस ऑपरेशन को पाक ने नाम दिया था ‘SWIFT RETORT’

पाकिस्तानी ट्रॉंसक्रिप्ट भी थे भारत के पासपूरी एलओसी पर हाई अलर्ट था. भारत के सभी तरह के रडार एक्टिव थे. यह जानते हुए भी पाकिस्तान ने अपने स्ट्राइक पैकेज के साथ भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की. लेकन वह भारतीय रडार की नजर से नहीं बच सके. भारतीय रडारों के अलर्ट के बाद वायुसेना के लडाकू विमानों अलग अलग एयर बेस से उड़ान भरी. सुखोई 30 , मिराज 2000 और मिग 21 बाइसन फाइटरों ने पाकिस्तानी JF-17 और F-16 फाइटरों को खदेड़ दिया. इस एरियाल एंगेजमेट में दो लडाकू विमान गिरे. जिनमें एक भारतीय मिग 21 बाइसन और दूसरा पाकिस्तानी फाइटर F-16 था.  भारतीय वायुसेना के मुताबिक इस पूरे ऑपरेशन को ग्राउंड रडार और AWACS लगातार मॉनिटर कर रहा थे. जिनके मुताबिक पीओके के दो अलग अलग जगह पर दो विमानों से पायलट इजेक्ट हुए थे. दोनों एक दूसरों से 8 से 10 किलोमीटर की दूरी पर थे.

भारत के पास थे F-16 के पुख्ता सबूतपाकिस्तान के फाइटर विमान के कॉल साइन या इलेक्ट्रोनिक सिग्नेचर रडार ने दर्ज किए वह पाकिस्तानी F-16 के ही थे. F-16 मीरपुर के पास दो एयर बेस से उड़े थे. जब विंग कमॉडर अभिनंदन के साथ एरियल एंगेजमेट हुआ तो उस वक्त सिर्फ F-16 विमान ही उस जगह मौजूद थे. JF-17 किसी दूसरे एयर बेस से उड़े थे. सूत्रों के मुताबिक सब्ज़कोट इलाके में पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया गया था. भारतीय वायुसेना के AWACS फैलकॉन ने जो डाटा रिकॉर्ड किया उसके मुताबिक F-16 के पैकेज का एक विमान विंग कमॉडर अभिनंनदन के मिग 21 बाइसन फाइटर के R-73 मिसाइल लॉन्च होने के बाद महज 8-10 सैंकेड के बीच रडार से गायब हो गया था. जिन्हें भारतीय वायुसेना के रडार लगातार मॉनिटर कर रहे था. उनके मुताबिक F16 जो की मार गिराया गया था उस विमान के कॉल साईन वाला विमान पाक एयर बेस पर वापस नही लौटा. लेकिन पाकिस्तान अब तक इनकार कर रहा है झूठ बोल रहा है.

पाक का झूठ ना चलाभारतीय वायुसेना के पास सभी उपकरण मौजूद है जिससे की वह दुश्मन के फाइटरों पर निगरानी में रख सकते है. इस कोशिश के बाद आईएसपीआर ने माना था की दो विमान गिरे थे. उसके कुछ ही देर बाद आईएसपीआर का एक और ट्वीट आता है जिसमें यह कहा जाता है की सिर्फ एक ही पायलट उनके कब्जे में है. सबसे पहले वह F-16 का इस पूरे ऑपरेशन में इस्तेमाल न करने की बात कही थी. भारतीय फाइटर पर दागे गए AMRAAM मिसाइल के अवशेष भारत ने दिखाए तो प्रेस रिलीज जारी करके कहा था कि एफ 16 का इस्तेमाल हुआ था. लेकिन भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश JF -17 ने की थी. ‘SWIFT RETORT’ पर तो बाकायदा एक मेमोरियल भी पाकिस्तान में बनाया गया है. उसमें साफ लिखा है कि पाकिस्तान ने F-16 से भारतीय फाइटरों पर AMRAAM मिलाइल दागी थी.


First Published :

February 27, 2025, 17:58 IST

homenation

चौक गया था अमेरिका और पाकिस्तान, जब मिग-21 ने किया था F-16 का शिकार

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj