अगर इसे बनाया कप्तान तो खत्म हो जाएंगी सारी टेंशन… विराट-रोहित के बाद कौन? फैंस ने बताया बेस्ट विकल्प

Last Updated:May 16, 2025, 08:11 IST
विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद शुभमन गिल को नया कप्तान बनाने की चर्चा तेज हो गई है. युवाओं और क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि गिल इस भूमिका के लिए सबसे फिट उम्मीदवार हैं.X
कौन होगा अगला कप्तान
हाइलाइट्स
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया.शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान बनाने की चर्चा तेज.युवाओं और एक्सपर्ट्स के अनुसार गिल सबसे फिट उम्मीदवार.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर खिलाड़ी विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. इस खबर के बाद क्रिकेट फैंस के बीच हलचल मच गई है. विराट का यह फैसला हर किसी के लिए चौंकाने वाला था, क्योंकि उन्होंने लंबे समय तक भारतीय टीम की कप्तानी की और कई बड़ी जीत दिलाई. इससे पहले रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था. अब जब विराट और रोहित टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, तो सवाल ये उठता है कि उनकी जगह अगला कप्तान कौन होगा?
टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस के बीच इस समय कई नामों की चर्चा हो रही है. इनमें शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं.
शुभमन गिल हो सकते हैं अगला कप्तानलोकल 18 ने इस मुद्दे पर दिल्ली में लोगों से बातचीत की. कई युवाओं का मानना है कि टीम इंडिया की कप्तानी के लिए शुभमन गिल सबसे फिट उम्मीदवार हैं. दिल्ली के एक छात्र तन्मय ने बताया, “शुभमन गिल में कप्तान बनने की पूरी क्षमता है. वह युवा हैं, लेकिन उनके पास अच्छा अनुभव भी है. उन्होंने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वह टीम को लीड करने के लिए तैयार नजर आते हैं.”
यशस्वी जयसवाल भी रेस मेंयशस्वी जायसवाल को लेकर तन्मय का कहना था कि वे प्रतिभाशाली हैं, लेकिन उन्हें अभी थोड़ा और समय देना चाहिए ताकि वह टीम में पूरी तरह से सेट हो सकें. तन्मय की राय में, “शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी को मौका दिया जाए तो वो टीम को अच्छी दिशा में ले जा सकते हैं.”
युवाओं की पसंद भी गिलजब अन्य युवाओं से राय ली गई तो उन्होंने भी शुभमन गिल को समर्थन दिया. उनका कहना है कि गिल युवा हैं, लेकिन उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में खुद को साबित किया है. उनकी बल्लेबाजी भी मजबूत है और वह मैदान पर शांत स्वभाव के साथ खेलते हैं, जो एक अच्छे कप्तान की पहचान है.
अब देखना ये है कि बीसीसीआई क्या फैसला लेती है और टीम इंडिया को कौन अगला कप्तान मिलता है. लेकिन एक बात तो साफ है कि शुभमन गिल को लेकर लोगों की उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं.
Manish Kumar
मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब…और पढ़ें
मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomecricket
अगर इसे बनाया कप्तान तो खत्म हो जाएंगी सारी टेंशन… विराट-रोहित के बाद कौन?