इन टिप्स को फॉलो कर बहुत जल्दी ठीक हो सकते हैं मरीज, बीमारी के दौरान बिल्कुल भी ना करें ये गलतियां, Health Tips: By following these tips, patients can recover very quickly, do not make these mistakes during illness

जयपुर. मरीज जब डाक्टर के पास जाए तो उसे डॉक्टर से खुलकर अपने रोग की चर्चा करनी चाहिए. उससे कुछ छिपाना नहीं चाहिए तभी सही बीमारी की पहचान कर डॉक्टर उसका इलाज कर सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताएंगे जो मरीज को जरूर अपनानी चाहिए. ये टिप्स अपना कर मरीज बहुत जल्दी ठीक हो सकते हैं.
मरीज इन टिप्स को करें फोलो(1). अधिकतर रोगी इस बारे में सब जानते हैं फिर भी अक्सर वे कुछ न कुछ गलतियां करते हैं. ध्यान दें वे गलतियां आप न दोहराएं. इसके अलावा किसी भी बीमारी के बारे में डाक्टर से सलाह लेने जाते हैं तो अपने सारे रिकार्डस लेकर जाए.
(2). कुछ मरीज अपनी पुरानी बीमारी को छुपाते हैं और अक्सर दवा सही समय पर नहीं लेते. दवा जो डाक्टर ने लिखी है उसे पानी से लेना है या दूध से, खाली पेट या खाने के बाद, इस बात पर ध्यान नहीं रखते इन सभी बातों का भी मरीज को ध्यान रखना चाहिए. इन सभी बातों को फॉलो कर मैरिज बहुत जल्दी ठीक हो सकते हैं.
(3). कभी-कभी मरीज कई डाक्टरों से सलाह लेते हैं और प्रॉपर दवा किसी की भी शुरू नहीं करते बल्कि मिक्स शुरू कर देते हैं. इस बारे में डॉक्टर को कुछ भी नहीं बताते. ऐसा करने से उनके स्वास्थ्य पर खतरा हो सकता है.
(4). अधिकतर लोग एक फैमिली फिजीशियन नहीं बनाते बल्कि अलग-अलग विशेषज्ञों के पास भागते हैं. इससे समय बर्बाद होता है और खर्च भी बढ़ता जाता है. अगर कोई फैमिली फिजिशियन हो तो वह सही राय दे सकता है कि किस विशेषज्ञ के पास जाना है या वह उसका इलाज कर सकता है.
(5). बीमारी की पूरी जानकारी डॉक्टर को दें. दवाएं अगर अधिक महंगी हों तो डाक्टर से सस्ती व जेनरिक दवा लिखवा सकते हैं.
(6). डॉक्टर से टेस्टस की पूरी जानकारी लें और बीमारी ठीक होने के क्या आसार हैं, लगभग समय कितना लगेगा, टोटल खर्च कितना आएगा, अस्पताल में एडमिशन की जरूरत है या घर पर रहकर इलाज हो सकता हैयह पूरी जानकारी लें.
Tags: Health News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 22:51 IST