Health tips : यूपी के इस जिले में सीमेंट खा रहे बच्चे, मां-बाप हैरान, जिला अस्पताल में लगी लाइन

Last Updated:November 14, 2025, 17:17 IST
Pica Syndrome in children : गांव में रहने वाले बच्चे अक्सर मिट्टी खाते हैं, लेकिन शहरों में मिट्टी न होने की वजह से बच्चे दीवारों का सीमेंट खाने लगे हैं. इससे न केवल शरीर में विषैले तत्व पहुंच रहे हैं, बल्कि पेट और आंतों में इंफेक्शन तक हो जा रहा है. उल्टी-दस्त और पाचन संबंधी दिक्कतें भी सामने आ रही हैं. जिला अस्पताल में ऐसे बच्चों की लाइन लग रही है.
Bacha cement khaye to kya kare/मुरादाबाद. यूपी के मुरादाबाद के जिला अस्पताल की बाल रोग ओपीडी में इन दिनों पिका सिंड्रोम के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. हर दिन 20 से 25 बच्चे इस समस्या से पीड़ित होकर इलाज के लिए अस्पताल आ रहे हैं. चिकित्सक के अनुसार यह रोग बच्चों में कैल्शियम और आयरन की कमी से होता है. इसके कारण उनमें मिट्टी, दीवारों का सीमेंट, राख या कच्चा चावल खाने की प्रवृत्ति दिखाई देती है. बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एके सिंह बताते हैं कि पिका सिंड्रोम एक ऐसी स्थिति है, जिसमें बच्चा खाने योग्य वस्तुओं के बजाय अजीब और हानिकारक चीजें खाने लगता है. यह व्यवहार सामान्य नहीं होता और यह शरीर में पोषक तत्वों की कमी को दर्शाता है. हाल के महीनों में पिका के मामले बढ़े हैं. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों और कुपोषित बच्चों में ऐसी स्थिति सामने आ रही है.
फैल जाएगा संक्रमण
डॉ. एके बताते हैं कि मिट्टी और सीमेंट खाना बेहद खतरनाक है, क्योंकि इनमें मौजूद रासायनिक तत्त्व और जीवाणु संक्रमण फैला सकते हैं. इससे बच्चों को पेट दर्द, उल्टी, दस्त और आंतों में संक्रमण की समस्या हो सकती है. कई बार शरीर में भारी धातुएं भी जमा हो जाती हैं. जो आगे चलकर गंभीर रोगों का कारण बन सकती हैं.
डांटने से नहीं बनेगी बात
डॉ. एके बताते हैं कि माता-पिता ध्यान दें कि यदि बच्चा बार-बार मिट्टी या ऐसी वस्तुएं खाने की कोशिश करे तो उसे डांटने के बजाय तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. अगर बच्चों को संतुलित आहार देने पर ध्यान दिया जाए, जिसमें हरी सब्जियां, दालें और आयरन कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थ शामिल हों. समय पर ध्यान देने और पूरक आहार की व्यवस्था से इस बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है.
Priyanshu Gupta
Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ें
Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Moradabad,Uttar Pradesh
First Published :
November 14, 2025, 17:17 IST
homeuttar-pradesh
UP के इस जिले में सीमेंट खा रहे बच्चे, मां-बाप हैरान, अस्पताल में लगी लाइन



