Entertainment
ये है माधुरी दीक्षित का ‘छुपा-रुस्तम’ गाना, जिसे नहीं सुना होगा आजतक, किया था एकदम कड़क डांस

माधुरी दीक्षित के डांस के आगे तो आजतक कोई टिक न पाया है. उन्होंने करियर में कई डांस नंबर दिए हैं. उनके डांस वाले गाने करीब करीब सब काफी सुपरहिट रहे हैं. इसी तरह माधुरी का एक गाना है जिसे शायद आजतक आपने सुना न हो. इस छुपे रुस्तम सॉन्ग में वह एकदम कड़क डांस करती हैं. उन्होंने इस गीत में कई कॉस्ट्यूम भी चेंज किए और सभी में वह एकदम कमाल लग रही हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं फूल फिल्म के गाने ‘साल के बारह महीने’ की. जिसे सुनकर आपको उनके एक दो तीन गाने की भी जरूर याद आएगी. कविता कृष्णमूर्ति की आवाज में ये गीत आपको जरूर पसंद आया होगा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
ये है माधुरी दीक्षित का ‘छुपा-रुस्तम’ गाना, जिसे नहीं सुना होगा आजतक



