Rajasthan
cyber-crime-fake-colonel-fraud-in-chittorgarh rajasthan | Cyber Crime: चित्तौड़गढ़ में सेना के फर्जी कर्नल ने व्यापारी को लगाई चपत, खाते से उड़ाए हजारों
जयपुरPublished: Feb 05, 2023 04:02:47 pm
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में सैनिक स्कूल के फर्जी कर्नल ने सीमेंट व्यापारी को ठगा। कोड स्कैन करवाकर किया कारनामा।
चित्तौड़गढ़. सैनिक स्कूल का कर्नल बनकर सीमेंट व्यापारी से 17 हजार रूपए की ठगी करने का एक मामला साइबर थाने में दर्ज हुआ है। सीमेंट व्यापारी नटवर सिंह पुत्र भगवत सिंह परिहार ने साइबर थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वह सीमेंट का कारोबार करता है और चित्तौड़ी गांव में उसकी दुकान है।