हार्ट अटैक ने ली दो जवानों की जान, झुंझुनूं में शोक की लहर, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Last Updated:May 19, 2025, 09:21 IST
झुंझुनूं जिले के रहने वाले दो जवानों की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. रविवार को दोनों का पार्थिव शरीर जेसे ही गांव पहुंचा, माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. दोन…और पढ़ेंX
झुंझुनूं में एक दिन में आई दो जवानों की पार्थिव देह, दोनों जवानों को बेटे बेटियो
हाइलाइट्स
दो जवानों की हार्ट अटैक से मौतसैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कारपरिवार और गांव में शोक की लहर
झुंझुनूं. राजस्थान के झुंझुनूं जिले के रहने वाले 2 जवानों की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. दोनों जवानों का रविवार को उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. खेतड़ी के बेसरड़ा के रहने वाले हवलदार मदन सिंह जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में तैनात थे. वहीं नवलगढ़ के बिरोल गांव के रहने वाले सार्जेंट प्रकाश जांगिड़ भारतीय वायु सेना के 7वीं विंग अंबाला एयरबेस पर तैनात थे.
सार्जेंट प्रकाश जांगिड़ का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही सदमें आई बहन बेहोश हो गई. अंतिम दर्शन के समय सार्जेंट की बेटियों ने उन्हें सैल्यूट किया और बड़े बेटे नितिन ने मुखाग्नि दी. वहीं हवलदार मदन सिंह को उनके 13 साल के बेटे प्रिंस ने मुखाग्नि दी. वे अप्रैल में छुट्टी पर घर आए थे, लेकिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कारण उन्हें बीच में ही वापस बुला लिया गया था.
2010 में सेना में भर्ती हुए थे मदन सिंह
मदन सिंह 26 सितंबर 2010 को सेना में भर्ती हुए थे. उनकी शादी 2012 में हुई थी. उनको एक बेटा प्रिंस है, जो जयपुर के एक निजी स्कूल में कक्षा सातवीं का छात्र है. वे अप्रैल में छुट्टी पर घर आए थे, लेकिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कारण उन्हें बीच में ही वापस बुला लिया गया था. मदन सिंह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे. उनके दो भाई भी भारतीय सेना में हैं. वे भारतीय सेना की 20 ग्रेनेडियर में तैनात थे. बड़े भाई सूबेदार हंसराज गुर्जर पांच ग्रेनेडियर में असम में तैनात हैं. छोटे भाई कप्तान सिंह सेना में फायरमैन के पद पर कार्यरत हैं.
एक महीने से बीमार चल रहे थे सार्जेंट प्रकाश
भारतीय वायुसेना में सार्जेंट प्रकाश जांगिड़ परिवार में सबसे छोटे थे. उनका शव घर पर पहुंचते ही पत्नी सुशीला, बेटा नितिन (14), बेटी लक्षिता (12) और 6 साल का बेटा भावेश रो पड़े. उन्हें बड़े बेटे नितिन ने मुखाग्नि दी. इस दौरान ग्रामीण और वायुसेना के अधिकारी मौजूद रहे. परिजनों के अनुसार, सार्जेंट प्रकाश जांगिड़ ने करीब 16 साल पहले भारतीय वायुसेना की टेक्निकल ट्रेड में सेवा शुरू की थी. वे पिछले एक महीने से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था. शनिवार को वे ड्यूटी पर तैनात थे, तभी उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. उन्हें पहले अंबाला एयरफोर्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर उन्हें चंडीगढ़ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Jhunjhunu,Rajasthan
homerajasthan
राजस्थान के दो जवानों की हार्ट अटैक से मौत, शव गांव पहुंचते ही माहौल हुआ गमगीन