Rajasthan
heart deasese cardic arrest | दिल का रोग रोकने के उपाय अपनाते हुए मौतें, पोस्ट कोविड और वैक्सीनेसन का असर तो नहीं
जयपुरPublished: Feb 25, 2023 01:15:55 pm
चिकित्सक भी सकते में, कोविड और वैक्सीनेशन से से ब्लड कैमिस्ट्री बदलने की आशंका
आपात मौतों पर बड़ा सवाल : सरकार के पास नहीं कोई आधिकारिक स्टडी
विकास जैन जयपुर। दिल का रोग रोकने के लिए फिट रहने का संदेश दिया जाता है। इसके लिए वॉक करने, खेलने और व्यायाम करने की सलाह दी जाती है। लेकिन पिछले कुछ समय से चिकित्सकों की लगातार आपात मौतों से आमजन ही नहीं, बल्कि चिकित्सक वर्ग भी सकते में है। उक्त डॉक्टर ह्दय रोग रोकने के लिए कार्डियोलोजिस्ट की ओर से बताए जाने वाले उपाय अपनाते हुए मौत के शिकार हुए। चिकित्सकों को आशंका है कि पोस्ट कोविड असर और वैक्सीनेसन के कारण शरीर में रक्त की कैमिस्ट्री बदलने की आशंका है, लेकिन सरकार के पास इस तरह की कोई आधिकारिक स्टडी अभी तक नहीं है।