‘दिल तो बच्चा है जी…’, हर साल और भी जवान क्यों दिखते हैं शाहरुख खान? सवाल पर SRK ने बता दिया सीक्रेट

Last Updated:October 31, 2025, 10:05 IST
सुपरस्टार शाहरुख खान शानदार एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपनी हाजिरजवाबी के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने फैंस के लिए आस्क मी एनिथिंग सेशन रखा और इस बीच उन्होंने अपने फैंस कई सवालों के मजेदार जवाब दिए. इसके साथ ही अपने जवान दिखने का राज भी बता दिया.
किंग फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख खान.
नई दिल्ली. सुपरस्टार शाहरुख खान की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उन्हें प्यार करने वाले बहुत लोग हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया के जरिए फैंस से बातचीत करते हैं. गुरुवार को शाहरुख खान ने आस्क मी एनिथिंग सेशन किया है और इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए. इतना ही नहीं, उन्होंने 59 साल की उम्र में अपने जवान दिखने का राज भी बता दिया.
शाहरुख खान से Ask SRK सेशन के दौरान उनसे जवान दिखने का राज पूछ लिया. एक फैन ने सवाल किया, ‘आप हर साल और भी जवान क्यों दिखते हैं? क्या यह काला जादू है या स्किनकेयर का कमाल’. इस सवाल पर शाहरुख खान ने मजेदार जवाब दिया. उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘असल में ईमानदार सच यह है कि दिल तो बच्चा है जी, इसलिए. और यह बहुत कुछ तो देखने वाले की नजर में होता है.’
किंग फिल्म को लेकर दिया अपडेट
फैंस से बातचीत के दौरान शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ को लेकर भी अपडेट दिया. एक यूजर ने उनसे पूछा, ‘पठान में कुर्सी की पेटी बांध ली थी, जवान में आपने कहा बैंडेज बांध लो वो भी कर लिया था. अब ‘किंग’ में क्या करना है?’ इस पर शाहरुख ने फनी जवाब दिया. उन्होंने लिखा, ‘अब सब खुल्ला छोड़ दो.’ इस मूवी में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी.



