Heart patients should keep these things in mind to reduce risk | हृदय रोगी इन बातों का रखें ध्यान, रहता है अटैक का जोखिम

जयपुरPublished: Oct 10, 2023 06:33:24 pm
सर्दी का मौसम आने वाला है। दिल का दौरा पड़ने के लगभग 53 प्रतिशत मामले सुबह के समय ही होते हैं। सुबह के 3-4 बजे से 6-7 बजे तक का यह समय हृदय व उच्च रक्तचाप के मरीजों के लिए भारी पड़ता है। सर्दी में गर्मियों की तुलना में दिल का दौरा पडऩे के मामले करीब 25त्न तक बढ़ जाते हैं। जिन्हें पहले से ही हृदय का कोई रोग या फिर हृदय से जुड़ी कोई सर्जरी हो चुकी है, वे इस समय सतर्क रहें।
सर्दी का मौसम आने वाला है। दिल का दौरा पड़ने के लगभग 53 प्रतिशत मामले सुबह के समय ही होते हैं। सुबह के 3-4 बजे से 6-7 बजे तक का यह समय हृदय व उच्च रक्तचाप के मरीजों के लिए भारी पड़ता है। सर्दी में गर्मियों की तुलना में दिल का दौरा पडऩे के मामले करीब 25त्न तक बढ़ जाते हैं। जिन्हें पहले से ही हृदय का कोई रोग या फिर हृदय से जुड़ी कोई सर्जरी हो चुकी है, वे इस समय सतर्क रहें।