2 लाख की हार्ट सर्जरी फ्री! RBSK और आयुष्मान ने किसान के बेटे को दी नई जिंदगी

Last Updated:December 27, 2025, 13:05 IST
Kota News Hindi : राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना ने एक बार फिर गरीब परिवार के बच्चे को नई जिंदगी दी है. कोटा जिले के सुल्तानपुर ब्लॉक के सरोला गांव के 13 वर्षीय नीरज की जटिल हृदय सर्जरी सरकारी योजनाओं के तहत पूरी तरह निःशुल्क कराई गई, जिससे परिवार को आर्थिक राहत मिली.
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) एक बार फिर गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हुआ है. कोटा जिले के सुल्तानपुर ब्लॉक के सरोला गांव निवासी 13 वर्षीय नीरज पुत्र आशाराम को जटिल हृदय रोग से निजात दिलाकर सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं ने उसे नया जीवन दिया है. नीरज की लगभग 2 लाख रुपये की हार्ट सर्जरी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) एवं मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत पूरी तरह निःशुल्क कराई गई.

बीसीएमओ सुल्तानपुर डॉ. राजेश सामर ने बताया कि नीरज कक्षा 8 का छात्र है और उसके पिता पेशे से किसान हैं. सीमित आर्थिक संसाधनों के कारण निजी अस्पताल में इलाज कराना परिवार के लिए संभव नहीं था, लेकिन सरकारी योजनाओं के समन्वय से बच्चे को समय पर बेहतर उपचार मिल सका.

के.के. बिरला मेमोरियल सोसायटी एवं सी.एफ.सी.एल. गड़ेपान के सहयोग से ह्यूमना पीपुल टू पीपल इंडिया द्वारा संचालित आरोग्य प्रोजेक्ट के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सरोला में आयोजित स्वास्थ्य शिविर के दौरान नीरज के हृदय रोग का पता चला. शिविर में डॉ. शशांक शर्मा एवं संस्था की कार्यकर्ता अर्चना मित्तल ने मामले की जानकारी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम को दी.
Add as Preferred Source on Google

RBSK टीम और ह्यूमना टीम के समन्वय से नीरज का केस पंजीकृत किया गया. दिनांक 27 नवंबर 2025 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (GSSS), सरोला में स्क्रीनिंग के दौरान समस्या की पुष्टि होने पर बच्चे को आगे के इलाज के लिए रेफर किया गया.

बीसीएमओ डॉ. सामर ने बताया कि यदि यह सर्जरी निजी तौर पर कराई जाती, तो परिवार को लगभग 2 लाख रुपये का खर्च उठाना पड़ता, लेकिन सरकारी योजनाओं के कारण परिवार पर कोई आर्थिक बोझ नहीं पड़ा. यह सफलता चिकित्सा विभाग की टीमवर्क भावना का परिणाम है.
First Published :
December 27, 2025, 13:05 IST
homerajasthan
2 लाख की हार्ट सर्जरी फ्री! RBSK और आयुष्मान ने किसान के बेटे को दी नई जिंदगी



