Rajasthan

Heart touching initiative of women in Barmer in summer for birds

Last Updated:March 26, 2025, 13:02 IST

गर्मी का मौसम वन्यजीवों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होता है. पानी की तलाश में पक्षी और जानवर दूर-दूर तक भटकते हैं और कई बार उनकी यह खोज अधूरी रह जाती है. ऐसे में ग्रीन डेजर्ट संस्थान का यह प्रयास इन मूक प्राणियों क…और पढ़ेंX
पानी
पानी लेकर कुंडों में भरती हुई

हाइलाइट्स

महिलाओं ने वन्यजीवों के लिए जल कुंड भरे.बाड़मेर में जल संरक्षण अभियान शुरू.ग्रीन डेजर्ट संस्थान की प्रेरणादायक पहल.

बाड़मेर:- पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर प्रकृति गर्मी की तपिश से थर्रा रही है. वहां बाड़मेर की धरती पर ग्रीन डेजर्ट संस्थान की महिमा मंडल ने एक अनोखी मिसाल पेश की है. सिर पर पानी की मटकी उठाकर प्यासे वन्यजीवों और पक्षियों के लिए जल कुंडों को पानी से भरा है. उन्होंने न केवल बेजुबानों की प्यास बुझाने का संकल्प लिया है, बल्कि वन्यजीवों व पक्षियों की सुरक्षा का भी जिम्मा उठाया है.

जब सूरज की तपिश धरती को झुलसा रही है. बाड़मेर की रेतीली भूमि पर ग्रीन डेजर्ट संस्थान की महिमा मंडल ने एक प्रेरणादायक पहल की शुरुआत की है. सरहदी बाड़मेर के कोजाणियों की ढाणी में वन्यजीवों और पशुओं के लिए जल संरक्षण का यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि समाज के लिए भी एक अनुकरणीय उदाहरण है.

जलकुंडों को भरने का किया कामइस अभियान के तहत महिलाओं ने अपने घरों से सिर पर पानी की गागर उठाकर वन्यजीवों के जल कुंडों को भरने का कार्य किया है, ताकि गर्मी के इस मौसम में बेजुबान जीवों और पक्षियों को पानी की कमी से जूझना न पड़े. इतना ही नहीं, दर्जनों महिलाओं ने दुधरलाई नाड़ी की सफाई भी की, जिससे वर्षा ऋतु में पक्षियों व वन्यजीवों के लिए पानी की आवक हो सके. कोजाणियो की ढाणी की अणसी बाई, कमला देवी, लहरों देवी, पपु देवी, रेशमी देवी, यशोदा देवी सहित दर्जनों महिलाएं इस काम में जुटी नजर आई हैं.

पानी की तलाश में भटकते हैं पक्षीगर्मी का मौसम वन्यजीवों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होता है. पानी की तलाश में पक्षी और जानवर दूर-दूर तक भटकते हैं और कई बार उनकी यह खोज अधूरी रह जाती है. ऐसे में ग्रीन डेजर्ट संस्थान का यह प्रयास इन मूक प्राणियों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रहा है. पर्यावरण प्रेमी नरपतसिंह राजपुरोहित के मुताबिक, हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हमारे क्षेत्र में ऐसी पहल हो रही है. गर्मी में जानवरों की हालत देखकर दु:ख होता था. लेकिन अब उनके लिए पानी की व्यवस्था हो रही है. यह अभियान पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता को भी बढ़ावा दे रहा है.

Location :

Barmer,Rajasthan

First Published :

March 26, 2025, 13:02 IST

homerajasthan

प्यासे परिंदों के लिए बाड़मेर की महिलाओं ने किया ऐसा काम, हर कोई कर रहा तारीफ

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj