ऐसी खबर सुनकर पसीज जाएगा कलेजा, मां-बाप के बीच में दब कर मर गया 26 दिनों का मासूम, बच्चों के डॉक्टर से जान लें इस उम्र में कैसे करें जिगर के टुकड़े का केयर

Last Updated:December 10, 2025, 19:59 IST
How to save your baby from accidentally smothered: अमरोहा में एक ऐसी घटना हुई है जिससे आपका कलेजा पसीज जाएगा. माता-पिता अपने 26 दिनों के जिगर के टुकड़े को कलेजे से लगाकर रात को सो गया लेकिन वह मासूम मां-बाप के बीच में दब कर मर गया. यह ऐसी घटना है जो किसी के दिल को चीर सकती है. सर्दियों में इस तरह की घटना हो सकती है. इससे अपने बच्चे को कैसे महफूज रखें, इसके लिए हमने पेडिएट्रिशियन डॉ. पीयूष से बात की.
बच्चे की सांकेतिक तस्वीर.
How to save your baby from accidentally smothered: उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा से ऐसी दिल दहला देने वाली खबर आई है कि पत्थर दिल इंसान का भी कलेजा पसीज सकता है. हुआ यूं कि मां-बाप अपने 26 दिनों के लाडले को रात में लेकर सोने गया. अपने जिगर के टुकड़े को मिया-बीबी अपने बीच में सुला दिया. हंसी ठिठोली और बच्चे को दुलारते हुए दोनों की नींद लग गई. सर्दी का मौसम था. जाहिर है दोनों ने एक ही रजाई ओढ रही होगी. इन रजाई के बीच में बच्चा होगा. बच्चा पहले से ही थोड़ा नीचे होगा. इस बीच जब मां-बाप को गहरी नींद आई तो करवटे लेने के दौरान बच्चा दब गया और इसी क्रम में उसका दम घुटने से मौत हो गई. यह हृदय विदारक घटना दिल दहला देने वाली है. लेकिन सवाल यह है कि सर्दी के मौसम में अक्सर इस तरह के हालात हर मां-बाप के सामने आ सकता है. ऐसी परिस्थितियों में अपने जिगर के टुकड़े को कैसे सुरक्षित रखें, इसे जानना जरूरी है. इसके लिए हमने पीडियाट्रिशियन डॉ. पीयूष पदमेश से बात की.
कैसे बच्चे का दम घुटा
About the AuthorLakshmi Narayan
Excelled with colors in media industry, enriched more than 19 years of professional experience. Lakshmi Narayan is currently leading the Lifestyle, Health, and Religion section at . His role blends in-dep…और पढ़ें
First Published :
December 10, 2025, 19:59 IST
homelifestyle
ऐसी खबर सुनकर पसीज जाएगा कलेजा, मां-बाप के बीच में दब कर मर गया नवजात



