100 साल तक हार्ट रहेगा हेल्दी ! अमेरिकन डॉक्टर के बताए 2 गोल्डन रूल करें फॉलो, मिलेगा गजब का रिजल्ट
Simple Ways To Reduce Heart Diseases Risk: आज के दौर में हार्ट से जुड़ी परेशानियां तेजी से बढ़ रही हैं. बड़ी संख्या में लोग हार्ट अटैक का शिकार होकर अपनी जान गंवा रहे हैं. युवाओं पर भी हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता जा रहा है. हार्ट को हेल्दी रखने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं, लेकिन इसके बावजूद वे इससे जुड़ी बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं. हालांकि कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाए तो लंबी उम्र तक दिल की सेहत को बेहतर बनाए रखा जा सकता है. कार्डियोलॉजिस्ट की मानें तो सिर्फ 2 गोल्डन रूल्स को फॉलो कर लिया जाए, तो दिल की बीमारियों से बचा जा सकता है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक छोटे-छोटे नियमों से आप अपने दिल को स्वस्थ रख सकते हैं. ओहायो के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. डेविड सैबगिर ने द पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि दिल को स्वस्थ रखने के 2 नियम होते हैं, जो लाइफस्टाइल में बिना किसी बदलाव के फॉलो किए जा सकते हैं. ये नियम आपको दिल की बीमारियों के जोखिम को कम करने में मदद कर सकते हैं और इनका पालन करना बेहद आसान है. इसके लिए सबसे पहला नियम है- रोज वॉक करना. रोजाना वॉक करने से हार्ट को कई फायदे मिलते हैं. विशेष रूप से जब आप छुट्टियों का आनंद ले रहे हों, तब वॉक जरूर करें.
वॉकिंग से सेहत को कई गजब के फायदे मिल सकते हैं. इससे पाचन तंत्र में सुधार हो सकता है और मूड बेहतर हो सकता है. इसके अलावा दिल की सेहत के लिए वॉकिंग बेहद लाभकारी है. रोजाना वॉक करने से ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल और बॉडी मास इंडेक्स (BMI) जैसे हार्ट डिजीज के प्रमुख फैक्टर्स को कम करने में मदद मिलती है. वॉक एक लो इंटेंसिटी एक्सरसाइज है, जिससे शरीर पर कम दबाव पड़ता है. हालिया रिसर्च के अनुसार हफ्ते में तीन बार 5000 स्टेप्स चलने से लाइफ एक्सपेक्टेंसी में 3 साल का इजाफा हो सकता है.
दिल को हेल्दी रखने का दूसरा गोल्डन रूल होता है शरीर को हाइड्रेटेड रखना. डॉ. सैबगिर का कहना है कि दिल के स्वास्थ्य के लिए पानी पीना बहुत जरूरी है. पानी पीने से न सिर्फ शरीर हाइड्रेटेड रहता है, बल्कि यह भूख को भी नियंत्रित करता है. खाने से पहले और बाद में पानी पीने से पेट भर जाता है, जिससे आप कम खाने की आदत डाल सकते हैं. पानी न सिर्फ आपके शरीर को हाइड्रेट करता है, बल्कि यह सोडा और एनर्जी ड्रिंक्स जैसी चीजों की खपत को भी कम कर सकता है. इससे ओवरऑल हेल्थ को गजब के फायदे मिल सकते हैं.
कार्डियोलॉजिस्ट की मानें तो वॉकिंग और हाइड्रेशन का कॉम्बिनेशन दिल की सेहत को बेहतर बनाने के लिए एक प्रभावी उपाय हो सकता है. वॉकिंग से ब्लड फ्लो बेहतर होता है और तनाव कम होता है. इससे दिल को स्वस्थ बनाए रखने में मदद मिलती है. इसके अलावा यह इंटरनल ऑर्गन की फंक्शनिंग को भी बेहतर बनाता है. वॉक और हाइड्रेशन से मेंटल हेल्थ भी दुरुस्त हो सकती है. हाइड्रेशन के लाभ केवल पानी पीने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह शरीर के सभी कार्यों को सुचारू रूप से चलाने में मदद करता है और पाचन प्रक्रिया को भी बेहतर बनाता है.
यह भी पढ़ें- क्या है मूली खाने का बेस्ट टाइम? इस वक्त खाएंगे तो तबीयत खराब होने का खतरा, जानें सेहत की बात
Tags: Health, Heart attack, Heart Disease, Trending news
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 12:00 IST