बारां में दिल दहला देने वाला हादसा! ट्रैक्टर ट्रॉली हवा में उछली, चार की मौत, चीखों से थर्राया इलाका

Last Updated:December 02, 2025, 17:12 IST
Bara Accident News : बारां के शाहाबाद क्षेत्र में एनएच-27 पर ट्रोले और ट्रैक्टर ट्रॉली की भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत और कई घायल हो गए. तेज रफ्तार ट्रोले की सीधी टक्कर से ट्रॉली सड़क किनारे पलट गई और लोग दूर-दूर गिर पड़े. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, जबकि घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरा रोष है और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की मांग तेज हो गई है.
विपिन शर्मा/बारां. शाहाबाद क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी. तेज रफ्तार ट्रोले ने ट्रैक्टर ट्रॉली को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि ट्रॉली में सवार लोग सड़क पर बिखर गए. हादसा इतना अचानक और भयावह था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई और राहगीरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद सभी घायलों को शाहाबाद के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया.
ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब दर्जनभर से अधिक लोग सवार थे, जो मोराई से एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे. लौटते समय ट्रॉली एनएच-27 पर शाहाबाद के पास पहुंची ही थी कि पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रोले ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रॉली उछलकर सड़क किनारे पलट गई. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए. कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी की जा रही है.
टक्कर की रफ्तार ने बढ़ाई दुर्घटना की भयावहता
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रोले की गति काफी तेज थी और चालक ने सामने चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली को देखते हुए भी ब्रेक नहीं लगाए. इससे टक्कर सीधी और जोरदार हुई, जिससे ट्रॉली में बैठे लोग उछलकर सड़क और खेतों में गिर पड़े. घटना के बाद ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने वाहन की तलाश शुरू कर दी है और हादसे के लिए जिम्मेदार चालक की पहचान के प्रयास जारी हैं.
घायलों का इलाज जारी, प्रशासन मौके पर जुटा
शाहाबाद अस्पताल में घायलों को पहुंचते ही तुरंत उपचार शुरू किया गया. गंभीर रूप से घायल कई लोगों को कोटा रेफर किया जा सकता है. जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी भी घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचे और हालात का जायजा लिया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गहरा रोष है और वे एनएच-27 पर तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं. सड़क सुरक्षा को लेकर बार-बार चेतावनी के बावजूद इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है.Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Baran,Rajasthan
First Published :
December 02, 2025, 17:12 IST
homerajasthan
बारां में दिल दहला देने वाला हादसा! ट्रैक्टर ट्रॉली हवा में उछली, चार की मौत



