जैसलमेर: राजस्थान में गर्मी ने तोड़ा 15 साल का रिकॉर्ड, नवंबर में भी गुलाबी ठंड गायब

कुलदीप छंगाणी/ जैसलमेर: राजस्थान के रेगिस्तानी जिले जैसलमेर में इस बार गर्मी ने पिछले 15 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अक्टूबर में जहां आमतौर पर न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे रहता था, इस बार न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री से नीचे नहीं गया. अधिकतम तापमान भी 40.5 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि सामान्यत: यह 36-37 डिग्री के बीच रहता है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया और रात में यह 14 डिग्री की गिरावट के बाद भी 22 डिग्री पर स्थिर रहा.
सर्दी की शुरुआत नहीं, लोग अभी भी कर रहे कूलर-एसी का उपयोगहर साल अक्टूबर में जैसलमेर में गुलाबी ठंड शुरू हो जाती थी, लेकिन इस बार नवंबर की शुरुआत हो चुकी है, फिर भी ठंड का असर नहीं दिख रहा है. पिछले 15 वर्षों में अक्टूबर में न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री रहा, जबकि इस वर्ष यह 21.3 डिग्री से कम नहीं हुआ. तापमान में गिरावट न होने से गर्मी बनी हुई है और लोग कूलर व एसी का उपयोग अब भी कर रहे हैं.
पश्चिमी विक्षोभ की कमी, नवंबर के दूसरे सप्ताह में सर्दी की संभावनामौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं होने के कारण गर्मी ज्यादा रही है. विशेषज्ञों ने अनुमान जताया है कि नवंबर के दूसरे सप्ताह में ठंड की शुरुआत हो सकती है.
दीपावली के बाद पर्यटकों की भीड़, चिलचिलाती धूप से हो रही परेशानी दीपावली के बाद जैसलमेर में मौसम अनुकूल होने पर पर्यटकों की आमद बढ़ जाती है. इस वर्ष भी जैसलमेर में पर्यटकों की भीड़ लगी है, लेकिन दोपहर में चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ रहा है. पर्यटक धूप से बचने के लिए छतरी का इस्तेमाल कर रहे हैं और स्थानीय लोग भी दोपहर की तेज धूप से परेशान नजर आ रहे हैं.
Tags: Jaisalmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 18:26 IST