Heat havoc in Rajasthan, Phalodi’s mercury crosses 44.2 degrees, heat wave alert in many districts, this is the update regarding storm and rain
राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. पश्चिमी विक्षोभ का दबाव कम होते ही एक बार फिर से गर्मी बढ़ने लगी है. मंगलवार को राज्य के अधिकांश जिलों में सुबह से ही बादलों का दबाव कम होने से धूप में तेजी रही. इस वजह से देर शाम तक तेज गर्मी का असर रहा. प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान फलोदी का 44.2 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा राजधानी जयपुर में तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
राजस्थान में अधिकांश जिलों का तापमान 40 डिग्री के पास पहुंच गया है. अजमेर के 40.4 डिग्री, अलवर का 42.0 डिग्री, जयपुर का 40.6 डिग्री, सीकर का 40.0 डिग्री, कोटा का 40.9 डिग्री, बाड़मेर का 41.2 डिग्री, जैसलमेर का 42.9 डिग्री, जोधपुर का 40.4 डिग्री, बीकानेर का 41.0 डिग्री, चूरू का 41.8 डिग्री, श्रीगंगानगर का 42.0 डिग्री, डूंगरपुर का 40.3 डिग्री, जालौर का 40.4 डिग्री, सिरोही का 39.6 डिग्री, करौली का 42.0 डिग्री, भीलवाड़ा का 39.8 डिग्री और माउंट आबू का 25.4 डिग्री अधिकतम पारा दर्ज किया गया.
राजस्थान में तेज हीटवेव का अलर्टमौसम विभाग के अनुसार फिलहाल जयपुर ग्रामीण सहित प्रदेशभर में 18 मई तक हीटवेव का दबाव रहने की संभावना जताई जा रही है. निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार बुधवार को बीकानेर, उदयपुर, कोटा संभाग में दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघगर्जन की संभावना है. 16 मई से राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने से तापमान में 2-4 डिग्री तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है. 17-18 मई को पश्चिमी राजस्थान में तेज हीटवेव चलने की संभावना है. इस दौरान तेज अंधड़ चलने की संभावना भी है.
Tags: Local18, Mausam News
FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 10:25 IST