जालोर में गर्मी का प्रकोप, 40 डिग्री तक पहुंचा तापमान, 8-9 अप्रैल को लू चलने की चेतावनी

Last Updated:April 06, 2025, 10:11 IST
जालोर जिले में गर्मी अब अपना प्रकोप दिखाने लगी है. शुक्रवार को सुबह से ही तीखी धूप और गर्म हवाओं का असर साफ महसूस किया गया. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.वहीं गर्म हवा ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया…और पढ़ेंX
गर्मी में लू से बचाव करती महिलाएं….
जालोर जिले में गर्मी अब अपना प्रकोप दिखाने लगी है. शुक्रवार को सुबह से ही तीखी धूप और गर्म हवाओं का असर साफ महसूस किया गया. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं गर्म हवा ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया. दोपहर में शहरवासियों को लू जैसे हालातों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने आगामी 8 और 9 अप्रैल को 22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लू चलने की चेतावनी जारी की है.
गर्मी से राहत पाने के लिए लोग दिनभर तरह-तरह के उपाय करते नजर आए. सड़क पर चलने वाले लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर निकले, वहीं दुपहिया वाहन चालकों को सिर ढककर सफर करना पड़ा. मजदूर तपती दोपहर में पेड़ों की छांव में सुस्ताते दिखे. वहीं शहर के बाकी चौराहे और सड़के भी सूनी पड़ी दिखीं.
मौसम विशेषज्ञ आनंद कुमार शर्मा ने जानकारी दीपश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो चुका है. इसके बाद तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को दिन के तापमान में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और यह 40 डिग्री पर पहुंच गया. रात का तापमान भी 4 डिग्री बढ़कर 20.7 डिग्री दर्ज हुआ. उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल तक हल्की से मध्यम गर्म हवाएं चलेंगी. जबकि 8 और 9 अप्रैल को तेज लू चलने की प्रबल संभावना है। उस दौरान दिन का तापमान 44 से 45 डिग्री और रात का तापमान 24 से 25 डिग्री तक पहुंच सकता है. जालोर सहित पश्चिमी राजस्थान में होली के बाद से गर्मी का प्रकोप हर साल देखने को मिलता है. लेकिन इस बार लगातार पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहा। अब विक्षोभ के प्रभाव के खत्म होते ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
April 06, 2025, 10:11 IST
homeagriculture
गर्मी का प्रकोप, 40 डिग्री तक पहुंचा तापमान, 8 अप्रैल को लू चलने की चेतावनी