Heat Wave Alert: तंदूर की तरह तपने लगी है बाड़मेर की धरती, 42 डिग्री के पार पहुंचा पारा, हीट वेव अलर्ट जारी

Last Updated:April 05, 2025, 20:56 IST
Barmer Heat Wave Alert: पश्चिमी राजस्थान का बाड़मेर शनिवार को सबसे गर्म रहा. बाड़मेर में दिन का तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, अब भीष…और पढ़ेंX
भीषण गर्मी का सितम
हाइलाइट्स
बाड़मेर में तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस पहुंचा.5 से 9 अप्रैल तक हीट वेव का अलर्ट जारी.लोग गर्मी से बचने के लिए नींबू पानी, लस्सी का सहारा ले रहे हैं.
बाड़मेर. पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर में गर्मी ने एक बार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है. अप्रैल की शुरूआत से ही सूर्य की तपिश बढ़ गई है और लोगों का जीना मुहाल होने लगा है. वहीं गर्म हवा के थपेड़े से लोग हलकान होने लगे है. बाड़मेर की सड़कें इन दिनों तंदूर की तरह तप रही है और दोपहर होते-होते वीरान हो जाती है. लोग गर्मी से बचने के लिए नींबू पानी, गन्ने का जूस और लस्सी का सहारा ले रहे हैं. वहीं कूलर, पंखे और रेफ्रिजरेटर की मांग तेजी से बढ़ गई है.
बाड़मेर में तापमान पहुंचा 42 डिग्री के पार
राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है. वहीं पश्चिमी राजस्थान का बाड़मेर जिला शनिवार को सबसे गर्म रहा. बाड़मेर में दिन का तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा है. वहीं बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अब भीषण गर्मी के दिन शुरू हो गए हैं और आगामी दिनों में लगातार गर्मी बढ़ती जाएगी. प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आने वाले दिनों में और बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी
पिछले 24 घंटे के दौरान में बाड़मेर और चितौड़गढ़ में हीट वेव दर्ज की गई है जबकि 5 से 9 अप्रैल तक बाड़मेर सहित पश्चिम राजस्थान में हीट वेव का अलर्ट भी मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 5 से 8 अप्रैल तक बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर और भीलवाड़ा सहित पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में हीटवेव (लू) की चेतावनी जारी की है. बाड़मेर में 4 अप्रैल को 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था, जो पहले ही इसे राज्य का सबसे गर्म जिला बना चुका है. विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में दिन और रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी हो सकती है.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
April 05, 2025, 20:48 IST
homerajasthan
भीषण गर्मी की चपेट में बाड़मेर, IMD ने जारी किया हीट वेव अलर्ट