Heat Wave Alert: पश्चिम राजस्थान में भीषण गर्मी, बाड़मेर में तापमान 43 डिग्री पार.

Last Updated:May 18, 2025, 15:29 IST
Heat Wave Alert: पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है, तापमान 43 डिग्री पार. नौ तपा 25 मई से शुरू, मौसम विभाग ने 21 मई तक हिटवेव का अलर्ट जारी किया है.X
भीषण गर्मी में हिटवेव का अलर्ट
हाइलाइट्स
बाड़मेर में तापमान 43 डिग्री पार, लू का प्रकोप जारी.मौसम विभाग ने 21 मई तक हिटवेव का अलर्ट जारी किया.25 मई से नौ तपा शुरू, गर्मी और बढ़ेगी.
Barmer Weather: पश्चिम राजस्थान में गर्मी ने भयावह रूप ले लिया है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान 43 डिग्री से ऊपर जा चुका है और 25 मई से नौ तपा शुरू हो रहा है. नौ तपा वे नौ दिन होते हैं जब सूरज धरती के सबसे करीब होता है और लू का प्रभाव सबसे अधिक रहता है. लोग अभी से ही गर्मी से परेशान दिख रहे हैं और आने वाले दिनों में लू और गर्मी से उनकी हालत और खराब होने की संभावना है.
तेज लू का कहर जारीबाड़मेर जिले में इन दिनों भीषण गर्मी और तेज लू का कहर जारी है, जिससे लोगों का जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. सुबह से ही सूरज की तपिश बढ़ने लगती है और दोपहर तक तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच जाता है, जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है.
हीटवेव का अलर्ट जारी कियारविवार को सुबह से ही तेज धूप रही और दिनभर लोग पसीने में भीगे दिखे. उमस और गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. मौसम विभाग ने 21 मई तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है, ऐसे में इस सप्ताह लोगों को गर्मी बहुत परेशान करेगी.
इन दिनों तापमान लगातार बढ़ रहापश्चिम राजस्थान के बाड़मेर जिले में इन दिनों तापमान लगातार बढ़ रहा है. यहां अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यानी दिन और रात के तापमान में सिर्फ 12.8 डिग्री का अंतर है. लोगों को दिन के साथ-साथ रात में भी गर्मी परेशान कर रही है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Barmer,Rajasthan
homerajasthan
सूरज की तपन ने छुड़ाए लोगों के पसीने, जारी हिटवेव का अलर्ट